Toppers की तरह कैसे करें यूपीएससी मेंस की तैयारी? ये Time Management टिप्स सफलता के लिए जरूरी

Time Management Tips for UPSC Mains 2025: UPSC Mains 2025 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए टाइम मैनेजमेंट सबसे जरूरी स्किल है. अगर आप सीमित समय में सिलेबस कवर कर, आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस सही ढंग से करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए है. जानें कुछ आसान और असरदार टाइम मैनेजमेंट टिप्स जो परीक्षा में सफलता दिला सकते हैं.

By Shubham | August 3, 2025 2:44 PM
an image

Time Management Tips for UPSC Mains 2025: यूपीएससी Mains 2025 की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए सिर्फ पढ़ाई ही नहीं बल्कि सही समय प्रबंधन (Time Management) भी सफलता की कुंजी है. मेंस परीक्षा में न केवल भारी सिलेबस होता है बल्कि आंसर राइटिंग की स्पीड और क्वालिटी भी महत्वपूर्ण होती है और यह तभी संभव हो पाता है जब आपको टाइम मैनेज सही से करना आना चाहिए. इसलिए इस लेख में आपके लिए UPSC Mains के लिए बेस्ट टाइम मैनेजमेंट टिप्स (Time Management Tips for UPSC Mains 2025) दिए जा रहे हैं.

Time Management Tips for UPSC Mains 2025

यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए मेंस एग्जाम अहम पड़ाव है. यहां Time Management Tips for UPSC Mains 2025 देखें और उसी अनुसार अपनी तैयारी को आगे बढ़ाएं-

समय के अनुसार विषयों का विभाजन करें

  • UPSC Mains में 9 पेपर होते हैं. इसलिए हर विषय के लिए समय तय करें. 
  • GS पेपर 1–4: हर दिन एक GS पेपर पर फोकस करें
  • Essay & Optional: हफ्ते में 2 दिन केवल इन्हें दें
  • करंट अफेयर्स: रोजाना 1 घंटे न्यूज और मैगजीन के लिए रखें

आंसर राइटिंग का रोज अभ्यास करें

हर दिन कम से कम 2–3 प्रश्नों का उत्तर 150–250 शब्दों में लिखें. टाइमर लगाकर प्रैक्टिस करें. इससे स्पीड और क्वालिटी दोनों बेहतर होगी.

यह भी पढ़ें- RRB NTPC Admit Card 2025: आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड, Exam पैटर्न भी देखें

टाइमटेबल बनाएं (Time Management Tips for UPSC Mains 2025)

रूटीन ऐसा बनाएं जिसमें 6–8 घंटे पढ़ाई के हों, साथ ही रिवीजन, टेस्ट और उत्तर लेखन के लिए भी अलग समय तय हो.

टेस्ट सीरीज को समय पर पूरा करें

यूपीएससी के लिए सबसे महत्वपूर्ण है टेस्ट सीरीज की प्रैक्टिस करना. टेस्ट देने के बाद उसका विश्लेषण करें. जो टॉपिक कमजोर हैं, उन्हें रिवाइज करें. लंबी पढ़ाई के बीच हर 2 घंटे पर 10 मिनट का ब्रेक लें. इससे फोकस बना रहता है.

डेडलाइन तय करें (Time Management Tips for UPSC Mains 2025)

यूपीएससी को क्रैक करने वालों की स्ट्रैटेजी में डेडलाइन जरूर शामिल रहती है. हर टॉपिक के लिए एक समय सीमा तय करें. इससे आपका सिलेबस समय पर पूरा होगा.

यह भी पढ़ें- DU UG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन का तीसरा Round शुरू, जानें शेड्यूल और Dates

संबंधित खबर और खबरें

Career Guidance

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version