Top Engineering Colleges Of UP: अगर आप यूपी से इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। आज इस आर्टिकल के जरिए आप यूपी के टॉप 5 इंजीनियरिंग कॉलेजों के बारे में जान पाएंगे. इन कॉलेजों ने NIRF रैंकिंग 2023 में टॉप किया है.
Top Engineering Colleges Of UP
उत्तर प्रदेश में लगभग 588 मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेज हैं, जिनमें 428 सरकारी और 137 निजी कॉलेज शामिल हैं. बी.टेक कार्यक्रमों में प्रवेश राष्ट्रीय-स्तर/राज्य-स्तर/संस्थान-स्तर इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से होता है. सबसे पहले, आपको जेईई मेन के लिए उपस्थित होना होगा जो एक कंप्यूटर-आधारित परीक्षा है. उसके बाद, आपको जेईई एडवांस के लिए उपस्थित होना होगा. केवल वे ही दूसरे चरण के लिए उपस्थित हो सकते हैं जो पहले चरण को पास कर लेते हैं.
आईआईटी कानपुर
आईआईटी कानपुर एक टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज है. जो भी यहां से इंजीनियरिंग करना चाहता है वो बीटेक के किसी भी कोर्स में कर सकता है. इस कॉलेज की कुल फीस 8 लाख रुपए है और सीटें 929 हैं. इस कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको JEE Main, JEE Advanced देना होगा और आपके 12वीं क्लास में 75% मार्क्स होने चाहिए.
आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी
IIT (BHU) वाराणसी भी एक टॉप-अप इंजीनियरिंग कॉलेज है. यहां से इंजीनियरिंग करने वाला कोई भी व्यक्ति B Tech का कोई भी कोर्स कर सकता है. इस कॉलेज की कुल फीस 9 लाख रुपये है और सीटें 1,626 हैं. इस कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको JEE Main, JEE Advanced देना होगा और 12वीं में 75% अंक होने चाहिए.
मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, (एमएनएनआईटी) इलाहाबाद
एमएनएनआईटी इलाहाबाद भी एक बेहतरीन विकल्प है और यह भी एक टॉप उत्तर प्रदेश का इंजीनियरिंग कॉलेज है. जो भी यहां से इंजीनियरिंग करना चाहता है वो B Tech का कोई भी कोर्स कर सकता है. इस कॉलेज की कुल फीस 7 लाख रुपये है और सीटें 1,225 हैं. इस कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको JEE Main, JEE Advanced के साथ DASA UG देना होगा और 12वीं में 75% अंक होने चाहिए.
आईआईआईटी इलाहाबाद
IIIT इलाहाबाद से भी आप इंजीनियरिंग कर सकते हैं और यह भी एक टॉप उत्तर प्रदेश का इंजीनियरिंग कॉलेज है. जो भी यहाँ से इंजीनियरिंग करना चाहता है वो B Tech का कोई भी कोर्स कर सकता है। इस कॉलेज की कुल फीस 7 लाख रुपये है और सीटें 489 हैं। इस कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको JEE Main, JEE Advanced के साथ DASA UG देना होगा और 12वीं में 75% अंक होने चाहिए।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
आप अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से भी इंजीनियरिंग कर सकते हैं और इसकी कुल फीस 10.63 लाख रुपये है और कुल सीटें 1,400 हैं और योग्यता मानदंड यह है कि आपको केवल 12वीं पास होना चाहिए.
पढ़ें: डेटा साइंस में बनाना चाहते हैं करियर, तो यहां जानें भारत के टॉप 5 डेटा साइंस कॉलेजों के बारे में
Top Engineering Colleges Of UP: यहां बताए गए सभी टॉप 5 इंजीनियरिंग कॉलेज सरकारी कॉलेज हैं. उत्तर प्रदेश के इन कॉलेजों में एडमिशन लेकर आप इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना करियर संवार सकते हैं.
AI Certificate Course: IT सेक्टर Job में इन 5 AI Skills की डिमांड, कम फीस में करें सर्टिफिकेट कोर्स
500000 तक Salary, Digital Marketing vs Coding 2025 में क्या बेहतर? Google जैसी Top टेक कंपनियों में JOB
Best Career Options After 12th: मेडिकल स्टोर खोलना आसान नहीं? जरूरी हैं ये डिग्रियां
MBA Courses: बनें मैनेजमेंट की दुनिया के बेताज बादशाह, इन 5 कोर्स से चमकेगी किस्मत