UP Police Constable Exam 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती -2023 की लिखित परीक्षा के लिए एक्जाम सिटि स्लीप आज शाम रिलीज की जाएगा. इससे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
दिनांक 23,24,25 एवं 30,31 अगस्त 24 को आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस-2023 की लिखित परीक्षा के संबंध में @upprpb द्वारा अभ्यर्थियों की सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबर 8867786192 एवं 9773790762 जारी किये जा रहे हैं।
— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) August 16, 2024
यह नंबर 16 अगस्त 2024, प्रातः से क्रियाशील हैं।
अभ्यर्थी परीक्षा संबंधी… pic.twitter.com/AnYbykZUI2
जानें क्या है यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए जारी नोटिफिकेशन में ?
दिनांक 23,24,25 एवं 30,31 अगस्त 24 को आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस-2023 की लिखित परीक्षा के संबंध में @upprpb द्वारा अभ्यर्थियों की सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबर 8867786192 एवं 9773790762 जारी किये जा रहे हैं. यह नंबर 16 अगस्त 2024, प्रातः से क्रियाशील हैं. अभ्यर्थी परीक्षा संबंधी समस्याओं के लिए उक्त हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. अद्यतन सूचनाओं के लिए बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in का नियमित अवलोकन करते रहें.
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा क्यों स्थगित हुई थी ?
पहले 17 और 18 फरवरी, 2024 के लिए निर्धारित UPPBPB कांस्टेबल परीक्षा को प्रश्नपत्र लीक होने के कारण स्थगित कर दिया गया था. पुनर्निर्धारित परीक्षा तिथियाँ केवल उन लोगों पर लागू होती हैं जो मूल तिथियों के लिए रजिस्टर्ड थे.
कब आयोजित होगी उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस परीक्षा ?
लिखित परीक्षा अब 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त, 2024 को उत्तर प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस परीक्षा की शिफ्ट टाइमिंग क्या है ?
उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस परीक्षा दो शिफ्ट में होंगी. पहली शिफ्ट सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी.
Railway Recruitment 2024: बिना परीक्षा रेलवे में पाएं नौकरी, जानें क्या है सैलरी
AI Certificate Course: IT सेक्टर Job में इन 5 AI Skills की डिमांड, कम फीस में करें सर्टिफिकेट कोर्स
500000 तक Salary, Digital Marketing vs Coding 2025 में क्या बेहतर? Google जैसी Top टेक कंपनियों में JOB
Best Career Options After 12th: मेडिकल स्टोर खोलना आसान नहीं? जरूरी हैं ये डिग्रियां
MBA Courses: बनें मैनेजमेंट की दुनिया के बेताज बादशाह, इन 5 कोर्स से चमकेगी किस्मत