पिता को खोया तो किताबें बनीं सहारा, बिना कोचिंग UPSC में दोहरी जीत

Youngest IAS Divya Tanwar: यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा जिसे एक बार क्रैक करने में कई उम्मीदवारों को सालों लग जाते हैं. वहीं, एक नाम दिव्या तंवर का सामने आता है जिन्होंने बिना कोचिंग UPSC Exam को बैक टू बैक दो बार क्रैक किया है. हालांकि, उनका सफर इतना आसान नहीं था. आइए उनके सफलता के पीछे के संघर्ष को करीब से जानते हैं.

By Ravi Mallick | August 3, 2025 12:22 PM
an image

Youngest IAS Divya Tanwar: दिव्या तंवर हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के निंबी गांव की रहने वाली एक IAS अधिकारी हैं. उन्होंने 23 साल की उम्र में 2022 में UPSC सिविल सेवा परीक्षा में 105वीं रैंक हासिल की थी. दिव्या ने पहले 2021 में अपने पहले ही प्रयास में 438वीं रैंक के साथ IPS बनी थीं. साधारण परिवार से होने के बावजूद, अपनी मां के सपोर्ट और अपनी मेहनत से उन्होंने बिना कोचिंग के ये कामयाबी हासिल की हैं.

नवोदय विद्यालय और सरकारी कॉलेज से पढ़ाई करने वाली दिव्या ने हिंदी माध्यम से तैयारी की और हिंदी साहित्य को चुना. उनकी कहानी मेहनत और लगन की मिसाल है. आइए उनकी किताबों की लिस्ट, रणनीति, स्कूल, कॉलेज और रोज की दिनचर्या के बारे में जानते हैं.

Booklist for UPSC Preparation: UPSC की तैयारी के लिए बुकलिस्ट

दिव्या तंवर ने महेंद्रगढ़ के गवर्नमेंट वीमेन कॉलेज से फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स के साथ बीएससी की डिग्री हासिल की है. कॉलेज में ही उन्होंने UPSC का सपना देख लिया था. कॉलेज के साथ ही उन्होंने यूपीएससी के लिए खुद से पढ़ाई (सेल्फ-स्टडी) करने का फैसला किया. UPSC की तैयारी और किताबों की लिस्ट दिव्या तंवर साझा करती हैं. उन्होंने इंटरनेट, YouTube और टॉपर्स की सलाह से किताबें चुनीं. उनकी किताबों की लिस्ट में ये प्रमुख किताबें नीचे दी गई हैं-

विषय/सेक्शनसंदर्भ सामग्री/किताबें
NCERT किताबेंकक्षा 6 से 12 तक की किताबें – विशेष रूप से इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र और विज्ञान के लिए
भारतीय राजव्यवस्थाएम लक्ष्मीकांत की किताब
भारतीय अर्थशास्त्रनितिन सिंहानिया
इतिहासआरएस शर्मा (प्राचीन इतिहास)
स्पेक्ट्रम (आधुनिक इतिहास)
भूगोलजीसी लिओंग की किताब
वैकल्पिक विषय (हिंदी साहित्य)प्रीलिम्स: मुफ्त ऑनलाइन संसाधन और टेस्ट सीरीज
मेन्स: मेंटरशिप प्रोग्राम की मदद

Youngest IAS Divya Tanwar Strategy: दिव्या की रणनीति

  • खुद से पढ़ाई: कोचिंग न होने की वजह से उन्होंने ऑनलाइन संसाधनों और किताबों पर भरोसा किया.
  • रिवीजन: प्रीलिम्स के लिए बार-बार रिवीजन किया.
  • मॉक टेस्ट: पुराने प्रश्नपत्र और मॉक टेस्ट से अभ्यास किया.
  • वैकल्पिक विषय: हिंदी साहित्य चुना, जिसमें उनकी पकड़ अच्छी थी.
  • करंट अफेयर्स: अखबार और पत्रिकाओं से ताजा खबरों पर नजर रखती थी.

Daily Routine: दिव्या की दिनचर्या

वह रोजाना शुरुआत में 7–8 घंटे पढ़ाई करती थीं, जिसे धीरे-धीरे बढ़ाकर 10–12 घंटे तक ले गईं. पढ़ाई के दौरान उन्होंने हर विषय के लिए एक तय समय निर्धारित किया था और उसी के अनुसार योजना बनाकर अध्ययन करती थीं. यूपीएससी मेन्स की तैयारी के लिए उन्होंने नियमित रूप से उत्तर लेखन का अभ्यास किया और मॉक टेस्ट भी दिए. इसके साथ ही, वह पढ़ाई के बीच छोटे-छोटे ब्रेक लेकर अपने दिमाग और शरीर का भी ध्यान रखती थीं.

Current Posting of Divya Tanwar: दिव्या तंवर की कर्रेंट पोस्टिंग

दिव्या तंवर वर्तमान में मणिपुर कैडर में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं. उन्होंने 2022 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 105वीं रैंक हासिल की थी, जिसके बाद उन्हें IAS की परीक्षा पास की थी और वह मणिपुर में ही IAS अधिकारी के रूप में अपनी जिम्मेदारियां निभा रही हैं.

ये भी पढ़ें: लाखों का खर्चा नहीं, घर पर पढ़ाई करके UPSC Rank 5, देखें IAS सृष्टि देशमुख की बुकलिस्ट

रिपोर्ट- श्रेया सलोनी पांडे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Career Guidance

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version