CBSE Board Exam 2025: क्या सच में बदल गया है सीबीएसई 10वीं और 12वीं का सिलेबस?

CBSE Board Exam 2025: कुछ समय से फैल रही अफवाहों में सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा 2025 के सिलेबस में 15% की कटौती करने दावा किया जा रहा है. जानिए बोर्ड ने इसपर क्या कहा?

By Shreya Ojha | November 15, 2024 7:18 PM
an image

CBSE Board Exam 2025: मीडिया में फैल रही अफवाहों में दावा किया जा रहा था कि सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के सिलेबस में बदलाव करने का फैसला लिया है. अफवाहों में अनुसार आगामी बोर्ड परीक्षाओं के सिलेबस में 15% की कटौती किए जाने का दावा किया गया है, इसके अलावा कुछ विषयों में ओपन बुक परीक्षा की सुविधा भी मिलेगी. हालांकि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एक नोटिस जारी की है, जिसमें बोर्ड ने इन सभी दावों को खारिज कर दिया है. बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए सिलेबस में 15% की कटौती और ओपन बुक की सुविधा जैसे कोई भी बदलाव नहीं किए गए हैं.

सीबीएससी ने नोटिस जारी कर की पुष्टि

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स नियर दावा किया था कि सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के सिलेबस में बदलाव करने का फैसला लिया है. इन सभी बातों को गलत साबित करते हुए सीबीएसई ने आधिकारिक नोटिस जारी कर कहा ‘2025 में कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के लिए 15% सिलेबस में कमी और चुनिंदा विषयों में ओपन बुक परीक्षा की संभावना के बारे में सीबीएसई पुष्टि करता है कि इसकी परीक्षा या मूल्यांकन प्रणाली में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस मामले पर कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है और बोर्ड इस सूचना को झूठा बताता है. सभी नीतिगत बदलाव केवल आधिकारिक सीबीएसई वेबसाइट cbse.gov.in और परिपत्रों के माध्यम से जारी किए जाते हैं. सभी लोगों को यह सलाह दी जाती है कि ऐसे भ्रामक समाचारों से बचें और बोर्ड संबंधी सूचनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए बोर्ड की वेबसाइट देखें.’

Also Read: RBI Grade B Result 2024 आरबीआई के आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित ऐसे देखें रोल नंबर

Also Read: Admission Alert 2024 : एडवांस डिप्लोमा से लेकर पीएचडी तक कई कोर्सेज में प्रवेश का मौका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version