कितनी है चिराग पासवान की सैलरी (Chirag Paswan Salary) ?
चिराग पासवान, जो लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और हाजीपुर से सांसद हैं, उन्हें भारत सरकार की ओर से एक सांसद के तौर पर तय वेतन और भत्ते मिलते हैं. वर्तमान में एक सांसद की बेसिक सैलरी 1,24,000 प्रति माह है. इसके अलावा उन्हें ₹70,000 तक के विभिन्न भत्ते जैसे संसदीय भत्ता, यात्रा भत्ता और क्षेत्रीय कार्यों के लिए सुविधाएं भी मिलती हैं. कुल मिलाकर एक सांसद को हर महीने औसतन ₹2.5 लाख तक की सैलरी और सुविधाएं प्राप्त होती हैं. हालांकि, चिराग पासवान की असली ‘कमाई’ उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग, युवा वर्ग में लोकप्रियता और प्रभावशाली पब्लिक इमेज है, जो उन्हें राजनीति में बाकी नेताओं से अलग खड़ा करती है.
Also Read: Success Story: खूबसूरती और काबिलियत की मिसाल हैं IAS फराह हुसैन, जिनके परिवार में हैं 3 IAS, 1 IPS और 5 RAS अफसर
काॅलेज ड्राॅपआउट हैं चिराग पासवान (Chirag Paswan Education)
चिराग पासवान बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में तीसरे सेमेस्टर के कॉलेज ड्रॉपआउट हैं. कॉलेज छोड़ने के बाद, उन्होंने हिंदी फिल्म मिले ना मिले हम (2011) में अभिनय किया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चिराग ने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई NIOS (नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कुलिंग से की है).
Also Read: Success Story: बिहार के एक ऐसे IPS की कहानी, जिनके पास CM नीतीश और DGP विनय कुमार से भी ज्यादा है संपत्ति