Chirag Paswan Salary: कॉलेज ड्रॉप आउट से मंत्री तक…सांसद चिराग पासवान को मिलती है इतनी सैलरी

Chirag Paswan Salary: चिराग पासवान, बिहार की राजनीति के यंग आइकन हैं, जो अपने लुक्स, दमदार भाषणों और जबरदस्त फैन फॉलोइंग के लिए जाने जाते हैं. आज हम जानेंगे कि इतनी लोकप्रियता के बीच उन्हें सांसद के रूप में कितनी सैलरी मिलती है.

By Pushpanjali | April 15, 2025 11:33 AM
an image

Chirag Paswan Salary: “युवाओं के दिलों की धड़कन और बिहार की राजनीति के उभरते सितारे, चिराग पासवान न सिर्फ अपने स्टाइलिश लुक्स बल्कि दमदार भाषणों के लिए भी जाने जाते हैं. उनकी फैन फॉलोइंग किसी फिल्मी सितारे से कम नहीं है – चाहे रैली हो या सोशल मीडिया, हर जगह चिराग का जलवा देखने को मिलता है. मंच पर जब वो माइक थामते हैं, तो उनके शब्दों में ऐसा आत्मविश्वास होता है कि लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. राजनीति में नई सोच और युवा ऊर्जा के प्रतीक बन चुके चिराग, अब सिर्फ रामविलास पासवान के बेटे नहीं, बल्कि हाजीपुर के सांसद के रूप में एक पहचान खुद की भी बना चुके हैं.” ऐसे में आज हम आपको बताएंगे चिराग पासवान की सैलरी.

कितनी है चिराग पासवान की सैलरी (Chirag Paswan Salary) ?

चिराग पासवान, जो लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और हाजीपुर से सांसद हैं, उन्हें भारत सरकार की ओर से एक सांसद के तौर पर तय वेतन और भत्ते मिलते हैं. वर्तमान में एक सांसद की बेसिक सैलरी 1,24,000 प्रति माह है. इसके अलावा उन्हें ₹70,000 तक के विभिन्न भत्ते जैसे संसदीय भत्ता, यात्रा भत्ता और क्षेत्रीय कार्यों के लिए सुविधाएं भी मिलती हैं. कुल मिलाकर एक सांसद को हर महीने औसतन ₹2.5 लाख तक की सैलरी और सुविधाएं प्राप्त होती हैं. हालांकि, चिराग पासवान की असली ‘कमाई’ उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग, युवा वर्ग में लोकप्रियता और प्रभावशाली पब्लिक इमेज है, जो उन्हें राजनीति में बाकी नेताओं से अलग खड़ा करती है.

Also Read: Success Story: खूबसूरती और काबिलियत की मिसाल हैं IAS फराह हुसैन, जिनके परिवार में हैं 3 IAS, 1 IPS और 5 RAS अफसर

काॅलेज ड्राॅपआउट हैं चिराग पासवान (Chirag Paswan Education)

चिराग पासवान बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में तीसरे सेमेस्टर के कॉलेज ड्रॉपआउट हैं. कॉलेज छोड़ने के बाद, उन्होंने हिंदी फिल्म मिले ना मिले हम (2011) में अभिनय किया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चिराग ने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई NIOS (नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कुलिंग से की है).

Also Read: Success Story: बिहार के एक ऐसे IPS की कहानी, जिनके पास CM नीतीश और DGP विनय कुमार से भी ज्यादा है संपत्ति

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version