AIBE 19 Registration: ऑल इंडिया बार काउंसिल परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, यहां देखें डिटेल्स
ऑल इंडिया बार काउंसिल परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, नीचे दिए गए आसान स्टेप्स से तुरंत कर लें अप्लाई.
By Pushpanjali | November 15, 2024 2:16 PM
AIBE 19 Registration Last Date To Apply Today: बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आज एआईबीई 19 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो रात 12 बजे के बाद बंद कर दी जाएगी. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे नीचे दिए गए आसान स्टेप्स से allindiabarexamination.com पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं.
AIBE 19 के लिए कैसे करें आवेदन?
1. सबसे पहले AIBE के आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाएं. 2. होमपेज पर जाकर AIBE 19 के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें. 3. अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें. 4. एप्लीकेशन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें. 5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें. 6. आपका फॉर्म सबमिट होने के बाद आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे डाउनलोड कर लें.
क्वालीफाई करने के लिए चाहिए कितने प्रतिशत अंक?
ऑल इंडिया बार काउंसिल एग्जामिनेशन एआईबीई 19 के लिए क्वालीफाई करने के लिए सामान्य श्रेणी के लोगों को कम से कम 45 प्रतिशत अंक स्कोर करना जरूरी है और ओबीसी और अन्य श्रेणी एवं विकलांग उम्मीदवारों के लिए क्वालीफाई करने के लिए 40 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है.