BSEB Matric Exam: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2027 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, वोकेशनल कोर्स का भी मिलेगा विकल्प

BSEB Matric Exam: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा 2027 के लिए 5 से 19 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. छात्रों को वोकेशनल कोर्स चुनने का विकल्प भी मिलेगा. 14 वर्ष न्यूनतम आयु जरूरी है, और आधार नंबर देना अनिवार्य होगा.

By Pushpanjali | August 5, 2025 8:23 AM
an image

BSEB Matric Exam: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मैट्रिक परीक्षा 2027 में शामिल होने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो विद्यार्थी नौवीं कक्षा में नामांकित हैं, वे 5 अगस्त से 19 अगस्त 2025 तक अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि रजिस्ट्रेशन से पहले संबंधित विद्यालयों को निर्धारित शुल्क 16 अगस्त तक जमा करना अनिवार्य है. जिन छात्रों का शुल्क जमा हो चुका होगा, उनका रजिस्ट्रेशन 19 अगस्त तक कराया जायेगा.

यदि किसी छात्र का शुल्क जमा हो गया है, लेकिन किसी कारणवश रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया, तो ऐसे छात्र भी 19 अगस्त तक अपना फॉर्म भर सकते हैं. समिति ने रजिस्ट्रेशन के दौरान दी गई जानकारी को अंतिम बताया है, जिससे बाद में कोई संशोधन न करना पड़े.

वोकेशनल कोर्स का विकल्प भी उपलब्ध

इस बार छात्रों को रजिस्ट्रेशन के समय ही वोकेशनल कोर्स चुनने का भी विकल्प दिया गया है. नौवीं में नामांकित छात्र अब सिक्योरिटी, रिटेल, टूरिज्म, ऑटोमोबाइल, रिटेल मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, ब्यूटी एंड वेलनेस, टेलीकॉम जैसे ट्रेड को आठवें विषय के रूप में चुन सकते हैं.

बिहार बोर्ड इन ट्रेड में 70 अंकों की थ्योरी परीक्षा आयोजित करेगा जबकि 30 अंकों की प्रैक्टिकल परीक्षा भारत सरकार की सेक्टर स्किल काउंसिल (SSC) द्वारा ली जायेगी.

रजिस्ट्रेशन के दौरान विशेष निर्देश

रजिस्ट्रेशन फॉर्म के कॉलम 16 में आधार नंबर देना अनिवार्य है. अगर किसी छात्र के पास आधार कार्ड नहीं है, तो कॉलम 17 में घोषणा करनी होगी. साथ ही, रजिस्ट्रेशन के लिए न्यूनतम आयु 14 वर्ष तय की गई है.

अल्पसंख्यक संस्थानों को 11 तक विवरणी अपडेट का निर्देश

बोर्ड ने अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों और एससी-एसटी कल्याण विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों में नामांकित 11वीं के छात्रों की विवरणी 11 अगस्त तक अपडेट करने का निर्देश दिया है. प्राचार्य ओएफएसएस पोर्टल के माध्यम से विवरणी अपडेट कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: Sarkari Naukri: JKSSB में सरकारी नौकरी का मौका! 2 सितंबर तक करें आवेदन

यह भी पढ़ें: Bihar Sarkari Naukri: TRE-4 में बहाली से पहले लागू होगी डोमिसाइल नीति, मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश

संबंधित खबर और खबरें

Exam information news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version