Bihar Board 10th 12th Compartment Exam: बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख जारी, ऐसे देखें डेटशीट

Bihar Board 10th 12th Compartment Exam Date 2025: बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल और विशेष परीक्षा 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है. परीक्षाएं 2 मई से 13 मई तक दो पालियों में आयोजित होंगी. छात्र आधिकारिक वेबसाइट से डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं.

By Govind Jee | April 17, 2025 7:57 AM
an image

Bihar Board 10th 12th Compartment Exam Date 2025 in Hindi: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 12वीं (इंटर) और 10वीं (मैट्रिक) कंपार्टमेंटल और विशेष परीक्षा 2025 की तारीखें जारी कर दी हैं. यह परीक्षाएं 2 मई से शुरू होकर 13 मई तक चलेंगी. सभी परीक्षाएं दो पालियों में होंगी, पहली पाली सुबह 9:30 बजे से और दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से. 

परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम-से-कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. जो छात्र देर से पहुंचेंगे, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. (Bihar Board 12th Compartment Exam Date 2025 in Hindi)

Bihar Board 10th 12th Compartment Exam Date 2025: परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी

बोर्ड ने परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सख्त सुरक्षा इंतजाम किए हैं.  सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा. छात्रों को बिना जूते-मोजे और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा.  प्रवेश से पहले उनकी तलाशी भी ली जाएगी. (BSEB Inter Compartment Exam Schedule 2025 in Hindi)

Bihar Board 10th 12th Compartment Exam Date 2025: परीक्षा कार्यक्रम

तिथिपहली पाली (9:30 AM – 12:45 PM)दूसरी पाली (2:00 PM – 5:15 PM)
2 मई 2025हिंदीजीवविज्ञान, इतिहास, अंग्रेज़ी
3 मई 2025भौतिकी, उद्यमिताकृषि, संगीत, हिंदी (वोकेशनल)
5 मई 2025अंग्रेज़ीगणित, व्यवसाय अध्ययन
6 मई 2025रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्रभूगोल, राजनीति विज्ञान
8 मई 2025समाजशास्त्रवैकल्पिक विषय (ट्रेड पेपर – 2)
9 मई 2025गृह विज्ञान, उर्दू, मैथिलीदर्शनशास्त्र
10 मई 2025उर्दू, मैथिली, संस्कृतकंप्यूटर विज्ञान, योग एवं शारीरिक शिक्षा
13 मई 2025ISC, ICom, IA (भाषाएं)सुरक्षा, टेलीकॉम

Bihar Board 10th 12th Compartment Exam Date 2025: ऐसे करें डेटशीट डाउनलोड

12वीं और 10वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा की डेटशीट डाउनलोड करने के लिए छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं.
  • होमपेज पर “Inter Compartmental-cum-Special Exam 2025 Date Sheet” वाले लिंक पर क्लिक करें.
  • क्लिक करते ही परीक्षा कार्यक्रम की PDF खुल जाएगी.
  • इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रख लें. 

पढ़ें: Bihar MBBS Admission 2025: नीट में कितने नंबर पर मिलेगा दरभंगा मेडिकल कॉलेज में एडमिशन, जानें पिछली बार का कटऑफ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Exam information news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version