परीक्षा केंद्र में समय से पहले पहुंचना अनिवार्य
सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में समय से 1 घंटे पूर्व ही पहुंचना अनिवार्य है. साथ ही परीक्षा भवन के गेट परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले ही बंद कर दिए जाएंगे.
- पहली शिफ्ट:9:30 बजे सुबह से शुरू होने वाली परीक्षा में परीक्षार्थियों को 8:30 बजे ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा साथ ही 9:00 बजे तक गेट बंद कर दिए जाएंगे.
- दूसरी शिफ्ट: 2:00 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा में परीक्षार्थियों को 1:00 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा साथ ही 1:30 बजे तक गेट बंद कर दिए जाएंगे.
दो बार ली जाएगी तलाशी
परीक्षार्थियों की दो बार तलाशी ली जाएगी
•पहली तलाशी: परीक्षा भवन में
•दूसरी तलाशी: परीक्षा कक्ष में
पांच फरवरी तक जूता मोजा पहनने की अनुमति
ठंड को देखते हुए बिहार बोर्ड ने 5 फरवरी तक जूता- मोजा पहनने की अनुमति दी गई है. ध्यान रहे कि यह छूट सिर्फ पांच फरवरी तक के लिए ही है.
बिहार बोर्ड परीक्षा समिति (BSEB)ने नए नियम लागू किए हैं:
- अगर परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड किसी कारणवश खो जाता है, तो उन्हें परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा.
- जिन छात्रों के एडमिट कार्ड की फोटो में कोई गड़बड़ी हो, उन्हें परीक्षा केंद्र पर एक पहचान पत्र लाना होगा, जैसे:
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- फोटोयुक्त बैंक पासबुक
- यदि एडमिट कार्ड में गड़बड़ी है, तो पहचान पत्र की फोटोकॉपी को अधिकारी से वेरिफाई कराना होगा और उसे परीक्षा केंद्र में जमा करना होगा.
- छात्रों को अपने ओरिजनल पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा.
- केंद्राधीक्षक पहचान पत्र और चेहरे का मिलान करके परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति देंगे.
इन चीजों को लेकर जाना बैन
- इलेक्ट्रॉनिक गैजेट
- स्मार्ट वॉच
- ब्ल्यूटूथ
- इयरफोन
- मोबाइल
- कैल्क्युलेटर
Also Read: CUET PG 2025: सीयूईटी पीजी के लिए आवेदन का अंतिम मौका, तुरंत कर लें अप्लाई
Also Read: Success Story: बिहार के लाल का परमाणु ऊर्जा विभाग में हुआ चयन, सैलरी जानकर दंग रह जाएंगे आप