Bihar Police Constable Exam 2025: केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती परीक्षा कल से यानी कि 16 जुलाई 2025 से बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा. बिहार पुलिस में सिपाही की कुल 19 हजार 838 पदों पर भर्ती की जाएगी. ऐसे अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे दिशा-निर्देश देख लें.
Bihar Police Constable Exam 2025: सिंगल शिफ्ट में होगी परीक्षा
बिहार पुलिस सिपाही परीक्षा 16 जुलाई 2025 से शुरू होगी. परीक्षा का आयोजन 16, 20, 23, 27, 30 जुलाई और 3 अगस्त को किया जाएगा. परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, जिसका आयोजन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगा. हालांकि, प्रवेश सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा और 10:30 बजे तक परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार बंद हो जाएगा. बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए राज्य के सभी 38 जिला मुख्यालयों पर 627 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
Bihar Police Constable Exam Guidelines: यहां देखें दिशा-निर्देश
परीक्षा 12 बजे से 2 बजे तक होगी. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर ढाई घंटे पहले पहुंचना होगा. गेट बंद होने के बाद किसी भी हाल में एंट्री नहीं मिलेगी.
परीक्षा केंद्र में ई-एडमिट कार्ड के साथ अपना वैलिड फोटो आईडी जैसे कि आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि ले जाएं
अपने साथ पेन न लेकर आएं. परीक्षा केंद्र पर सभी अभ्यर्थियों को पेन और पेपर दिया जाएगा. इसी पेन का इस्तेमाल परीक्षा केंद्र पर करना है.
कैंडिडेट्स किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच आदि लेकर परीक्षा केंद्र नहीं आएं. अन्यथा उन्हें परीक्षा देने नहीं दिया जाएगा.
परीक्षा में अंगूठे का निशान लेने के लिए बायोमिट्रीक मशीन लगाए गए हैं. सभी अभ्यर्थियों के दोनों अंगूठे का निशान इसी मशीन से लिया जाएगा ताकि किसी प्रकार की चोरी न हो.
परीक्षा केंद्र पर सभी जगह सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं. पूरी परीक्षा की निगरानी CCTV कैमरे से की जाएगी.
यह भी पढ़ें- इंजीनियर बनने के लिए नहीं है BTech की जरूरत, कर लें ये कोर्स, लाखों में होगी कमाई
GATE 2026: IIT गुवाहाटी ने GATE 2026 की तारीखें की घोषित, 25 सितंबर तक भर सकेंगे फॉर्म
BPSC शिक्षक बनने के लिए जरूरी हैं ये Documents, लंबी है लिस्ट
BSEB Matric Exam: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2027 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, वोकेशनल कोर्स का भी मिलेगा विकल्प
NBEMS Exam Calendar 2025: एनबीईएमएस ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर, देखें मेडिकल क्षेत्र से जुड़ी बड़ी परीक्षाएं कब-कब…