BPSC Calendar देखते ही कंफ्यूज हुए छात्र, नहीं है इस बड़ी परीक्षा की तारीख

BPSC Calendar 2025: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की तरफ से सरकारी नौकरी के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया गया है. बीपीएससी की तरफ से जारी कैलेंडर में साल 2024-25 में होने वाली परीक्षाओं की डेटशीट जारी की गई है. हालांकि, एग्जाम कैलेंडर के आने से भारी संख्या में छात्र परेशान हुए हैं.

By Ravi Mallick | March 21, 2025 4:58 PM
an image

BPSC Calendar 2025: बिहार में सरकारी नौकरी के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं की डेटशीट जारी हुई है. बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की तरफ से नया वार्षिक कैलेंडर जारी हुआ है. एग्जाम कैलेंडर के आते ही एक नई बहस छिड़ गई है. सोशल मीडिया पर कैलेंडर को लेकर कई पोस्ट किे जा रहे हैं. बता दें कि ज्यादातर छात्रों का कहना है कि नए बीपीएससी कैलेंडर में एक अहम परीक्षा की तारीख बताई ही नहीं गई है.

BPSC Calendar 2025 में इस परीक्षा की तारीख नहीं

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की तरफ से जारी कैलेंडर के अनुसार, बिहार में होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा (BPSC TRE 4) की तारीख नहीं बताई गई है. बता दें कि हाल ही में बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने विधानसभा में बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर जानकारी साझा किया है.

Bihar Board 12वीं का रिजल्ट सबसे पहले यहां करें चेक

बिहार में लाखों की संख्या में शिक्षकों की भर्ती के लिए BPSC TRE Exam का आयोजन किया गया है. इस कड़ी में तीसरे शिक्षक भर्ती की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया फरवरी 2024 को शुरू हुई थी. इसमें कुल 86000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां की गईं. इन पदों के लिए रिजल्ट 5 मार्च 2025 को जारी हुआ. ट्विटर (X) पर छात्र इसको लेकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

BPSC 70th CCE Exam: बिहार 70वीं कंबाइंड परीक्षा पर अपडेट

बीपीएससी कैलेंडर के अनुसार, बिहार सीसीई 70वीं कंबाइंड परीक्षा को लेकर भी जानकारी साझा की गई है. एकीकृत सीसीई 70वीं के लिए बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षाएं 13 दिसंबर, 2024 और 4 जनवरी, 2025 को आयोजित की गई थीं. बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम 23 जनवरी, 2025 को जारी किए गए थे. हालांकि, इसके इंटरव्यू की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है.

इस कैलेंडर में बिहार में होने वाली ज्यूडिशियल मेंबर परीक्षा की तारीख घोषित हुई है. बता दें कि यह परीक्षा 3 मई से 5 मई तक होगी. सहायक प्रोफेसर (भौतिकी), सहायक क्यूरेटर/शोध एवं प्रकाशन अधिकारी, आदि जैसे कई पद शामिल हैं. परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट- bpsc.gov.in पर एग्जाम कैलेंडर चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: बीपीएससी का एग्जाम कैलेंडर जारी, देखें कब होगी कौन सी परीक्षा?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Exam information news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version