BPSC TRE 3.0: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए नई डेटशीट जारी
BPSC TRE 3.0: पेपर लीक के कारण रद्द होने वाली बीपीएससी शिक्षा भर्ती परीक्षा अब फिर से 19 से 22 जुलाई तक आयोजित होने वाली है.
By Pushpanjali | June 29, 2024 12:12 PM
BPSC TRE 3.0 New Datesheet Out: बिहार लोक सेवा आयोग ने अपने शिक्षक भर्ती परीक्षा की नई तिथि घोषित कर दी है. दरअसल पहले ये परीक्षा 15 मार्च को आयोजित की जा चुकी थी लेकिन इसका पेपर लीक हो गया था जिसके बाद इसे रद्द कर दिया गया. परीक्षा रद्द होने के बाद छात्र आस लगाकर नए तारीखों का इंतजार कर रहे थे और अब आखिरकार बीपीएससी ने नए तारीख जारी कर दिए हैं. यह परीक्षा अब 19 जुलाई से लेकर 22 जुलाई तक आयोजित होगी.
इस प्रकार होगी परीक्षा
बीपीएससी द्वारा एक आधिकारिक नोटिस जारी किया गया था जिसमें ये बताया गया था कि इस बार टीआरई 3 की परीक्षाएं 19 जुलाई से शुरू होंगी और 22 जुलाई तक चलेंगी. 19 से लेकर 21 जुलाई तक की परीक्षा सिंगल शिफ्ट में आयोजित होगी, वहीं 22 जुलाई वाली परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.
इतने बच्चों ने दी थी परीक्षा
अधिकारियों द्वारा बताई गई जानकारी के अनुसार, 15 मार्च को आयोजित हुई इस परीक्षा में लगभग 3.75 लाख उम्मीदवारों शामिल थे. यह परीक्षा कुल दो शिफ्ट में 415 परीक्षा केंद्रों में आयोजित हुई थी.
ईओयू के मुताबिक पेपर लीक के बाद 16 मार्च को आईपीसी ने विभिन्न धाराओं को मद्देनजर रखते हुए एक खास टीम का गठित किया था जिन्होंने अब तक इस मामले में 266 लोगों की गिरफ्तारी की है.