CAT 2024: 24 नवंबर को होगा कैट परीक्षा का आयोजन, उम्मीदवारों को इन निर्देशों का करना होगा पालन
CAT 2024: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) की परीक्षा के आयोजन का बीड़ा इस बार आईआईएम कोलकाता ने उठाया है. 5 नवंबर 2024 को ही कैट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए थे और इस रविवार यानी 24 नवंबर को 170 शहरों में परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा.
By Shreya Ojha | November 22, 2024 1:07 PM
CAT 2024: कॉमन एडमिशन टेस्ट (Common Admission Test) कैट परीक्षा 24 नवंबर 2024 को आयोजित की जाएगी. देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज और आईआईएम में दाखिले के लिए परीक्षा देश के 170 शहरों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा सीबीटी मोड में होगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें की परीक्षा तीन शिफ्ट में संचालित की जाएगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं. परीक्षा से जुड़े कुछ जरूरी दिशा निर्देश कि जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं. परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों को इन निर्देशों का पालन करना जरूरी है.
इन निर्देशों का करना होगा पालन
परीक्षा केंद्र पर कैट एडमिट कार्ड 2024 को लाना अनिवार्य है.
हॉल टिकट के बिना परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
सभी उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र के अतिरिक्त वैलिड फोटो आईडी प्रमाण पत्र भी साथ लाना होगा.
आईडी प्रूफ के तौर पर आप पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड या आधार कार्ड ला सकते हैं.
परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित ड्रेस कोड में ही आना होगा.
एडमिट कार्ड के अनुसार एंट्री टाइम पर ही परीक्षार्थियों को सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा.
ध्यान रखें, समय पर ना पहुंचने पर आपको परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.
इसके अतिरिक्त कैट परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, कैलकुलेटर जैसे कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर नहीं आना है.
परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी के लिए उम्मीदवार कैट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जा सकते हैं.