CSBC Bihar Police Constable Exam 2025: आज इतने बजे बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, रिपोर्टिंग Time देखें यहां

CSBC Bihar Police Constable Exam 2025: CSBC बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 की शुरुआत आज से हो रही है. परीक्षा दोपहर 12 बजे से शुरू होगी लेकिन रिपोर्टिंग टाइम सुबह 9:30 बजे तय किया गया है. सभी उम्मीदवारों को समय पर पहुंचने और एडमिट कार्ड के साथ वैध ID लाना अनिवार्य है. नहीं तो एंट्री नहीं मिलेगी.

By Shubham | July 16, 2025 7:50 AM
an image

CSBC Bihar Police Constable Exam 2025: बिहार पुलिस में कांस्टेबल (सिपाही) बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 की शुरुआत आज 16 जुलाई 2025 से कर दी है. इस भर्ती के तहत कुल 19,838 पद भरे जाएंगे. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, वे अब परीक्षा देने के लिए तैयार हो जाएं और जरूरी नियमों का पालन करें. यहां CSBC Bihar Police Constable Exam 2025 के बारे में देखें.

CSBC Bihar Police Constable Exam 2025: टाइमिंग

  • यह परीक्षा सिर्फ एक शिफ्ट में होगी
  • 16, 20, 23, 27, 30 जुलाई और 3 अगस्त 2025
  • परीक्षा का समय दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक रखा गया है.
  • गेट सुबह 9:30 बजे से खुलेंगे और 10:30 बजे बंद हो जाएंगे.
  • इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे कम से कम ढाई घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं नहीं तो प्रवेश नहीं मिलेगा.

CSBC Bihar Police Constable Exam 2025: परीक्षा केंद्रों की संख्या

इस बार राज्य के 38 जिलों में कुल 627 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां सुरक्षा और निगरानी के सही इंतजाम किए गए हैं.

CSBC Bihar Police Constable Exam 2025: दिशा-निर्देश

  • परीक्षा केंद्र पर ई-एडमिट कार्ड और साथ में कोई भी वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि) जरूर लाएं.
  • अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर पेन और पेपर उपलब्ध कराया जाएगा. अपने साथ कोई पेन न लाएं.
  • मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामान लाने की अनुमति नहीं है. अगर पकड़े गए तो परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा.
  • हर अभ्यर्थी के दोनों अंगूठों के निशान लिए जाएंगे ताकि किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी न हो.
  • सभी परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं, जिनसे परीक्षा की निगरानी की जाएगी. किसी भी अनुचित गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri Teacher 2025: 7,666 LT ग्रेड टीचर की भर्ती, जानें आवेदन की प्रक्रिया और योग्यता 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Exam information news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version