अब आपत्ति दर्ज करने का मौका
बोर्ड ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि जिन उम्मीदवारों को पहले राउंड के आवंटन में कोई आपत्ति है, वे उसे दर्ज कर सकें. इसके लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट से आपत्ति फॉर्म डाउनलोड करना होगा, उसे भरकर स्कैन करना होगा और objection.bceceboard@gmail.com पर ईमेल के जरिए भेजना होगा. ध्यान दें, ईमेल का विषय होना चाहिए: “DCECE (PE)-2025 अनंतिम सीट आवंटन परिणाम के संबंध में आपत्ति”.
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि यदि आपत्ति निर्धारित प्रारूप में नहीं भेजी गई, तो उस पर विचार नहीं किया जाएगा.
पहला राउंड: 8 जुलाई को आवंटन
संशोधित शेड्यूल के अनुसार, पहला अनंतिम सीट आवंटन परिणाम 8 जुलाई 2025 को जारी किया जाएगा. इसके बाद 9 जुलाई को आपत्तियां स्वीकार की जाएंगी और 11 जुलाई को अंतिम सूची जारी होगी. दस्तावेज सत्यापन और प्रवेश की प्रक्रिया 12 से 15 जुलाई तक चलेगी.
राउंड 2 भी तय
दूसरे राउंड का अनंतिम आवंटन 20 जुलाई को आएगा, 21 जुलाई को आपत्तियां ली जाएंगी, और अंतिम लिस्ट 23 जुलाई को जारी की जाएगी. इसके बाद 24 से 26 जुलाई तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन की प्रक्रिया होगी. यदि दो राउंड के बाद भी सीटें खाली बचती हैं, तो मॉप-अप राउंड आयोजित किया जाएगा.
कैसे देखें सीट आवंटन?
उम्मीदवार bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर अपने रोल नंबर और जन्मतिथि की मदद से आवंटन आदेश डाउनलोड कर सकते हैं.
Also Read: DU Admission SRCC Cut Off: CUET UG के कितने मार्क्स पर मिलेगा डीयू के बेस्ट कॉलेज में एडमिशन, यहां देखें रैंकिंग
Also Read: BHU Admission 2025: CUET UG में कितने मार्क्स पर मिलेगा बीएचयू में एडमिशन, देखें BA BSc BCom के लिए कटऑफ