TET-CTET ही नहीं, टीचर बनने के लिए देने होते हैं ये Exams, क्या सभी States में बदल जाते हैं नियम?

Government Teacher Jobs 2025: सरकारी शिक्षक बनने के लिए हर राज्य में अलग-अलग परीक्षा और नियम होते हैं. CTET, UPTET, REET, HTET जैसे एग्जाम्स शिक्षक बनने के लिए जरूरी हैं. केंद्र और राज्य सरकारें समय-समय पर इनकी वैकेंसी निकालती हैं. सही जानकारी और तैयारी से आप भी 2025 में सरकारी शिक्षक बन सकते हैं.

By Shubham | July 12, 2025 3:14 PM
an image

Government Teacher Jobs 2025 in Hindi: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के बीच गवर्मेंट टीचर की जाॅब काफी लोकप्रिय होती है. अगर आप भी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं तो यह जानना बहुत जरूरी है कि भारत में टीचर बनने के लिए अलग-अलग परीक्षाएं होती हैं. हर राज्य और केंद्र सरकार की अपनी-अपनी योग्यता और नियम होते हैं. 2025 में टीचर बनने का मौका कई राज्यों और केंद्र द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं के माध्यम से मिलता है. यहां आपके लिए Government Teacher Jobs 2025 की कंप्लीट गाइड दी जा रही है जिससे आप अपना साकार कर सकते हैं.

Government Teacher Jobs 2025: शिक्षक बनने के लिए परीक्षाएं

1. CTET (Central Teacher Eligibility Test)

  • आयोजक: CBSE
  • योग्यता: DElEd/BEd और 50 प्रतिशत मार्क्स
  • लेवल: Paper-I: कक्षा 1 से 5 के लिए, Paper-II: कक्षा 6 से 8 के लिए.
  • मान्यता: भारत सरकार के अधीन केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, आर्मी पब्लिक स्कूल आदि में वैध
  • 2025 परीक्षा: जुलाई और दिसंबर में दो बार संभावित.

2. KVS/NVS/Army Public School भर्ती

  • ये केंद्रीय स्कूल संगठन CTET के आधार पर आवेदन स्वीकार करते हैं, साथ ही लिखित परीक्षा और इंटरव्यू होता है.
  • पोस्ट: PRT, TGT, PGT.

इसे भी पढ़ें- Rajasthan में RPSC से कौन सी पोस्ट मिलती है? ऐसे सच होता है Sarkari Naukri का सपना

Government Teacher Jobs 2025: शिक्षक परीक्षाएं

हर राज्य का अपना एक पात्रता टेस्ट होता है जिसे State TET (Teacher Eligibility Test) कहा जाता है. यहां लिस्ट इस प्रकार हैः

1. UPTET/Super TET (उत्तर प्रदेश)

  • UPTET पास करने के बाद Super TET के माध्यम से सरकारी स्कूल में नियुक्ति
  • योग्यता: DElEd/BEd औक UPTET.

2. REET (राजस्थान)

  • रीट लेवल-1: प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 1–5)
  • रीट लेवल-2: उच्च प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 6–8)
  • 2025 में भर्ती: REET पास + REET Mains में चयन.

3. HTET (हरियाणा)

  • लेवल 1, 2 और 3 के लिए परीक्षा होती है
  • मान्यता हरियाणा राज्य के सरकारी स्कूलों में.

4. MPTET (मध्य प्रदेश)

  • शिक्षक वर्ग 1, 2 और 3 के लिए परीक्षा
  • भर्ती प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPESB) द्वारा की जाती है.

Government Teacher Jobs 2025: अन्य जरूरी योग्यताएं

  • शैक्षणिक योग्यता: किसी भी विषय में ग्रेजुएशन और BEd या DElEd
  • प्रशिक्षण कोर्स: NCTE से मान्यता प्राप्त संस्थान से होना जरूरी
  • TET Score Validity: केंद्र का CTET अब लाइफटाइम वैध है और राज्य TET की वैधता राज्य सरकार तय करती है.

इसे भी पढ़ें- बात-बात पर बोलते हैं OK, पर नहीं जानते होंगे मतलब, जान जाएंगे तो कहेंगे ये शब्द

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Exam information news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version