TET-CTET ही नहीं, टीचर बनने के लिए देने होते हैं ये Exams, क्या सभी States में बदल जाते हैं नियम?
Government Teacher Jobs 2025: सरकारी शिक्षक बनने के लिए हर राज्य में अलग-अलग परीक्षा और नियम होते हैं. CTET, UPTET, REET, HTET जैसे एग्जाम्स शिक्षक बनने के लिए जरूरी हैं. केंद्र और राज्य सरकारें समय-समय पर इनकी वैकेंसी निकालती हैं. सही जानकारी और तैयारी से आप भी 2025 में सरकारी शिक्षक बन सकते हैं.
By Shubham | July 12, 2025 3:14 PM
Government Teacher Jobs 2025 in Hindi: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के बीच गवर्मेंट टीचर की जाॅब काफी लोकप्रिय होती है. अगर आप भी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं तो यह जानना बहुत जरूरी है कि भारत में टीचर बनने के लिए अलग-अलग परीक्षाएं होती हैं. हर राज्य और केंद्र सरकार की अपनी-अपनी योग्यता और नियम होते हैं. 2025 में टीचर बनने का मौका कई राज्यों और केंद्र द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं के माध्यम से मिलता है. यहां आपके लिए Government Teacher Jobs 2025 की कंप्लीट गाइड दी जा रही है जिससे आप अपना साकार कर सकते हैं.
Government Teacher Jobs 2025: शिक्षक बनने के लिए परीक्षाएं
1. CTET (Central Teacher Eligibility Test)
आयोजक: CBSE
योग्यता: DElEd/BEd और 50 प्रतिशत मार्क्स
लेवल: Paper-I: कक्षा 1 से 5 के लिए, Paper-II: कक्षा 6 से 8 के लिए.
मान्यता: भारत सरकार के अधीन केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, आर्मी पब्लिक स्कूल आदि में वैध
2025 परीक्षा: जुलाई और दिसंबर में दो बार संभावित.
2. KVS/NVS/Army Public School भर्ती
ये केंद्रीय स्कूल संगठन CTET के आधार पर आवेदन स्वीकार करते हैं, साथ ही लिखित परीक्षा और इंटरव्यू होता है.