हरियाणा बोर्ड 10वीं की डेटशीट
हरियाणा बोर्ड 12वीं की डेटशीट
कितने शिफ्ट में होगी हरियाणा बोर्ड की परीक्षा ?
हरियाणा बोर्ड की ओर से जारी की गई आधिकारिक डेटशीट के अनुसार, कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 28 फरवरी से शुरू होकर 19 मार्च 2025 को समाप्त होंगी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 2 अप्रैल 2025 तक चलेंगी. दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी. कक्षा 10वीं की परीक्षा दोपहर 12:30 बजे से 3:00 बजे तक और कक्षा 12वीं की परीक्षा दोपहर 1:30 बजे से 3:30 बजे तक होगी.
कब होंगे हरियाणा बोर्ड के प्रैक्टिकल एग्जाम?
हरियाणा बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीखों का अभी तक आधिकारिक रूप से निर्धारण नहीं किया गया है. हालांकि, सूत्रों के अनुसार, यह संभावना जताई जा रही है कि इन प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन जनवरी के अंत या फरवरी की शुरुआत में किया जा सकता है. बोर्ड की ओर से जल्द ही इन तारीखों का ऐलान किया जाएगा. प्रैक्टिकल परीक्षाएं छात्रों के लिए एक अहम चरण होती हैं, क्योंकि इनमें प्रदर्शन के आधार पर अंक दिए जाते हैं. इस लिए, विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी प्रैक्टिकल तैयारियों को लेकर सतर्क रहें और सभी आवश्यक सामग्री एवं निर्देशों को ध्यान से पढ़ें. जैसे ही तारीखें घोषित की जाएंगी, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी.
Also Read: Sarkari Naukri: CRPF में बिना किसी परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, 75000 मिलेगा वेतन
Also Read: Success Story: गर्लफ्रेंड से मिला धोखा, तो बिहार के इस युवक ने IAS बनकर लिया इंतकाम