JEE Advanced 2025: जेइइ एडवांस में अब दो की जगह तीन बार शामिल हो सकेंगे विद्यार्थी
JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस 2025 की परीक्षा में एक बड़ा अपडेट आया है, पहले जहां उम्मीदवारों के पास इस परीक्षा के लिए सिर्फ दो अटेम्प्ट होते थे, वहीं अब वह 3 बार परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, ऐसे में यहां देखें इसकी डिटेल्ड जानकारी.
By Pushpanjali | November 6, 2024 1:42 PM
JEE Advanced 2025: जेइइ एडवांस-2025 में बड़ा बदलाव किया गया है. पहले विद्यार्थी जेइइ एडवांस की परीक्षा मात्र दो बार दे सकते थे. अब इसे बढ़ाकर तीन बार कर दिया गया है. इस फैसले के बाद विद्यार्थियों को देश भर के 23 आइआइटी संस्थानों में शामिल होने का एक और मौका मिलेगा. विद्यार्थियों के पात्रता संबंधी नयी सूचना आइआइटी कानपुर ने अपनी वेबसाइट पर जारी की है. जेइइ एडवांस्ड की परीक्षा भी जेइइ मेन की तरह ही तीन बार कराने की मांग लंबे समय से की जा रही थी. आइआइटी कानपुर ने पात्रता मानदंड में बताया है कि वर्ष 2023 में 12वीं बोर्ड की परीक्षा पास कर चुके विद्यार्थी भी जेइइ एडवांस 2025 में शामिल हो सकेंगे. इसके साथ 2024 की बोर्ड परीक्षा में सफल और 2025 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होनेवाले विद्यार्थी जेइइ एडवांस्ड के लिए योग्य होंगे.
एससी-एसटी और दिव्यांग की उम्र सीमा में पांच वर्ष की छूट
आइआइटी कानपुर ने पात्रता की शर्तों में स्पष्ट किया है कि जेनरल कैटेगरी के वैसे विद्यार्थी जिनका जन्म 01 अक्तूबर 2000 या इसके बाद हुआ है, वे परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. वहीं, एससी-एसटी व दिव्यांग विद्यार्थी जिनका जन्म 01 अक्तूबर 1995 या इसके बाद हुआ है, वे परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. वहीं, अभ्यर्थी को 12वीं बोर्ड में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स या इसके समकक्ष परीक्षा में सफल होना अनिवार्य है.
जेइइ एडवांस 2025 में शामिल होने के इच्छुक विद्यार्थियों को जेइइ मेन में रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. जेइइ मेन परीक्षा से सफल होनेवाले 2.5 लाख विद्यार्थी जेइइ एडवांस के लिए चुने जायेंगे.