JEE Main 2025: जेईई मेन एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप पर लेटेस्ट अपडेट, यहां करें डाउनलोड

JEE Main 2025 in Hindi: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप (JEE Main 2025 Exam City Intimation Slip) जल्द जारी होगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जेईई मेन 2025 सेशन 2 के लिए एग्जाम अप्रैल में कराएगी. सिटी स्लिप आने के बाद कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

By Shubham | March 18, 2025 5:29 PM
an image

JEE Main 2025 in Hindi: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप (JEE Main 2025 Exam City Intimation Slip) जल्द जारी होगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जेईई मेन 2025 सेशन 2 के लिए एग्जाम अप्रैल में कराएगी. सिटी स्लिप आने के बाद कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. जेईई मेन 2025 एग्जाम सिटी सिल्प डाउनलोड करने के लिए अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा.

जेईई मेन एग्जाम सेशन-2 (JEE Main 2025 in Hindi)

जेईई मेन 2025 सत्र 2 की परीक्षा 2 अप्रैल से 9 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की जाएगी. बीई/बीटेक के लिए पेपर 1 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल को होंगे जबकि बी.आर्क/बी.प्लान के पेपर 2 की परीक्षा 9 अप्रैल 2025 को होगी. यह परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी – पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट शाम 3 बजे से 6 बजे तक.

यह भी पढ़ें- CBSE Exam: सीबीएसई कक्षा 12 के छात्रों को मिलेगा ‘विशेष परीक्षा’ का मौका, बोर्ड ने जारी किया नोटिस

जेईई मेन 2025 सिटी इंटिमेशन स्लिप कैसे डाउनलोड करें?

JEE Main 2025 परीक्षा सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए दिए गए निर्देशों का पालन कर सकते हैं:

  • चरण 1: कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं 
  • चरण 2: होमपेज पर उपलब्ध JEE Main 2025 सिटी स्लिप लिंक पर क्लिक करें
  • चरण 3: लॉगिन क्रेडेंशियल सबमिट करें
  • चरण 4: JEE Main 2025 सिटी इंटिमेशन स्लिप स्क्रीन पर दिखाई देगी
  • चरण 5: पीडीएफ देखें और डाउनलोड करें
  • चरण 6: परीक्षा के लिए इसे सुरक्षित रखें.

सिटी स्लिप जारी होने के बाद आएंगे एडमिट कार्ड (JEE Main in Hindi)

JEE Main 2025 Exam City जारी होने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. परीक्षा की सूचना बुलेटिन के अनुसार, परीक्षा सिटी इंटिमेशन स्लिप मार्च के दूसरे सप्ताह में और एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले आने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें- NEET PG 2025: नीट पीजी परीक्षा की तारीख घोषित, यहां देखें पूरा शेड्यूल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Exam information news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version