Neet PG 2024 New Exam Date Announced: इस साल की नीट पीजी की परीक्षा 23 जून को आयोजित होने वाली थी लेकिन एनबीई ने 22 जून की रात को परीक्षा को रद्द करने का फैसला दे दिया. तब से अब तक उम्मीदवारों को बेसब्री से परीक्षा की अगली तारीख का इंतजार था और अब फाइनली परीक्षा के डेट्स अनाउंस हो चुके हैं.
जारी हुई परीक्षा की तिथी
एनबीआई द्वारा 22 जून की रात को नीट पीजी की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था, लोग ये अंदाजा लगा रहे थे कि इस परीक्षा को स्थगित करने के पीछे का कारण पेपर लीक है लेकिन एनबीई ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया था कि परीक्षा को स्थगित करने का कारण पेपर लीक नहीं है. अब आखिरकार परीक्षा का डेट जारी हो चुका है, बता दें कि यह परीक्ष 12 नवंबर को होगी.
एनबीई के अनुसार, परीक्षा को रद्द करने के पीछे का कारण था कि शिक्षा मंत्रालय परीक्षा की प्रक्रिया की मजबूती को जांचना चाहती थी और यह तय करना चाहती थी कि इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की कोई कमजोर कड़ी न हो. पेपर रद्द होने को लेकर बच्चों के बीच काफी मायूसी थी और वह लंबे समय से इसके इंतजार में थे.