NEET PG 2024 Exam: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने पोस्टग्रेजुएट के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट या नीट पीजी (NEET PG) 2024 की संशोधित परीक्षा तिथि की घोषणा की है. अब नीट पीजी परीक्षा 11 अगस्त को ली जाएगी.
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज द्वारा जारी नोटिस में बताया गया है कि नीट पीजी की परीक्षाओं को दो शिफ्ट में लिया जाएगा.
इससे पहले स्थगित की गई थी नीट पीजी की परीक्षा
देश में प्रतियोगी परीक्षाओं की अखंडता के खिलाफ आरोपों के बीच स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने एहतियात के तौर पर नीट पीजी (NEET PG) को स्थगित कर दिया था.
NEET PG 2024 will be conducted on 11th August in two shifts pic.twitter.com/y2nAvDurPD
— ANI (@ANI) July 5, 2024
नए डेट्स देखने के स्टेप्स
natboard.edu.in पर जाएं
नीट पीजी (NEET PG) टैब खोलें
संशोधित परीक्षा तिथि की अधिसूचना पृष्ठ पर प्रदर्शित की जाएगी
संशोधित तिथि जांचें
जानें नीट पीजी परीक्षा के बारे में डिटेल्स
नीट पीजी (NEET PG) एमडी/एमएस और पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा है जो पूरे भारत में विभिन्न सरकारी, निजी, डीम्ड/सेंट्रल, ईएसआईसी और एएफएमएस चिकित्सा संस्थानों में पेश किए जाते हैं. छात्र नीट (NEET) के माध्यम से मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश पा सकते हैं. यह परीक्षा राष्ट्रीय शिक्षा बोर्ड (NBE) द्वारा देश भर में विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन मोड में साल में एक बार आयोजित की जाती है. सभी मेडिकल स्नातक जो सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा संस्थानों से पीजी पाठ्यक्रम करना चाहते हैं, उन्हें इस परीक्षा के बारे में पता होना चाहिए. सभी एमबीबीएस (MBBS) स्नातकों को परीक्षा राष्ट्रीय शिक्षा बोर्ड (NBE) की आधिकारिक वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर करना आवश्यक है ताकि वे राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकें.
GATE 2026: IIT गुवाहाटी ने GATE 2026 की तारीखें की घोषित, 25 सितंबर तक भर सकेंगे फॉर्म
BPSC शिक्षक बनने के लिए जरूरी हैं ये Documents, लंबी है लिस्ट
BSEB Matric Exam: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2027 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, वोकेशनल कोर्स का भी मिलेगा विकल्प
NBEMS Exam Calendar 2025: एनबीईएमएस ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर, देखें मेडिकल क्षेत्र से जुड़ी बड़ी परीक्षाएं कब-कब…