NEET PG 2025: नीट पीजी आवेदन फॉर्म में है गलती तो सुधार का आज आखिरी मौका, natboard.edu.in पर करें सही
NEET PG 2025 के लिए आवेदन फॉर्म में अगर आपने कोई गलती कर दी है तो आज यानी 26 मई 2025, सुधार करने का आखिरी मौका है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBEMS) ने अंतिम एडिट विंडो खोल रखी है. कैंडिडेट्स natboard.edu.in वेबसाइट पर जाकर फोटो, सिग्नेचर और थम्ब इंप्रेशन जैसे विवरण में सुधार कर सकते हैं.
By Shubham | May 26, 2025 9:07 AM
NEET PG 2025 in Hindi: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET PG 2025 के लिए आवेदन फॉर्म में सुधार (Edit Window) का मौका दे दिया है. जिन उम्मीदवारों ने पहले से रजिस्ट्रेशन किया है तो वह अब आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करके आवेदन फॉर्म में जरूरी बदलाव कर सकते हैं.
क्या-क्या सुधार किया जा सकता है? (NEET PG 2025)
उम्मीदवार 26 मई 2025 तक ही आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. इसके बाद यह सुविधा बंद कर दी जाएगी. NBEMS की तरफ से जारी सूचना के अनुसार, उम्मीदवार ये बदलाव कर सकते हैं:
NEET PG 2025 से जुड़ी जरूरी तारीखें (Important Dates)
NEET PG 2025 से जुड़ी जरूरी तारीखें (Important Dates)
प्रक्रिया
तारीख
आवेदन सुधार की अंतिम तारीख
26 मई, 2025
परीक्षा शहर सूचना पर्ची जारी
2 जून, 2025
एडमिट कार्ड डाउनलोड
11 जून, 2025
परीक्षा तिथि
15 जून, 2025
रिजल्ट की घोषणा
15 जुलाई, 2025
इंटर्नशिप पूरी करने की आखिरी तारीख
31 जुलाई, 2025
कैंडिडेट्स क्या करें? (NEET PG 2025)
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने आवेदन फॉर्म को ध्यान से चेक करें और किसी भी प्रकार की गलती को समय रहते ठीक कर लें. किसी भी अपडेट या निर्देश के लिए नियमित रूप से NBEMS की वेबसाइट विजिट करते रहें.