NEET PG 2025 Test City Slip: नीट पीजी टेस्ट सिटी स्लिप इस दिन, डाउनलोड करने का आसान तरीका यहां
NEET PG 2025 Test City Slip: NEET PG 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. टेस्ट सिटी स्लिप 21 जुलाई 2025 को जारी की जाएगी. इसे आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in से डाउनलोड किया जा सकता है. इसमें परीक्षा केंद्र का शहर बताया जाएगा, जिससे उम्मीदवार पहले से अपनी योजना बना सकें.
By Shubham | July 19, 2025 7:27 AM
NEET PG 2025 Test City Slip in Hindi: नीट पीजी (NEET PG 2025) परीक्षा में शामिल होने जा रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए एक जरूरी अपडेट है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) के अनुसार, नीट पीजी 2025 की टेस्ट सिटी स्लिप 21 जुलाई 2025 को जारी की जाएगी. यह सिटी स्लिप उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी और साथ ही एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर भी उपलब्ध होगी. यहां आप NEET PG 2025 Test City Slip को डाउनलोड करने और परीक्षा की डिटेल देख सकते हैं.
NEET PG 2025 Test City Slip क्या है टेस्ट सिटी स्लिप?
Test City Slip एक तरह की शुरुआती सूचना होती है, जिसमें यह बताया जाता है कि उम्मीदवार को किस शहर में परीक्षा देनी है. यह एडमिट कार्ड नहीं होती, लेकिन इससे छात्रों को यात्रा और योजना बनाने में मदद मिलती है.
NEET PG 2025 Test City Slip कैसे करेंचेक?
सबसे पहले nbe.edu.in वेबसाइट पर जाएं.
“NEET PG 2025” सेक्शन पर क्लिक करें.
“Test City Slip” लिंक पर क्लिक करें.
अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालें.
स्क्रीन पर आपकी टेस्ट सिटी डिटेल्स दिख जाएंगी.
चाहें तो इसे डाउनलोड करके सेव कर सकते हैं.
NEET PG 2025 एडमिट कार्ड कब आएगा?
नीट पीजी Test City Slip जारी होने के बाद NEET PG 2025 का एडमिट कार्ड परीक्षा से 3–4 दिन पहले जारी किया जाएगा, जिसकी जानकारी भी ईमेल और वेबसाइट के जरिए दी जाएगी.