NEET PG Exam 2025 Postponed: 15 जून को नहीं होगी नीट पीजी परीक्षा, जल्द आएगी नई डेट

NEET PG Exam 2025 Postponed: नीट पीजी एग्जाम को स्थगित कर दिया गया है. यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के बाद आया है, जिसमें परीक्षा को एक ही पाली में कराने का आदेश दिया गया था. यह परीक्षा 15 जून को होनी थी. जानकारी के मुताबिक, NBEMS की ओर से जल्द ही नई परीक्षा की तारीखों की घोषणा की जाएगी.

By Ravi Mallick | June 2, 2025 7:46 PM
an image

NEET PG Exam 2025 Postponed: नीट पीजी एग्जाम को स्थगित कर दिया गया है. 15 जून को होने वाली NEET PG परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. NBEMS की ओर से यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के बाद लिया गया है, जिसमें अदालत ने एक ही शिफ्ट में परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया था. जानकारी के मुताबिक, NBEMS की ओर से जल्द ही नई परीक्षा की तारीखों की घोषणा की जाएगी.

NEET PG Exam Postponed Notice: परीक्षा स्थगित की नोटिस

पहले यह परीक्षा 15 जून को ही होनी थी और इसके लिए परीक्षा केंद्रों का चयन के अलावा अन्य तैयारियां भी कर ली गई थीं. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होनी थी. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने अभ्यर्थियों की याचिका पर सुनवाई करते हुए एक शिफ्ट में परीक्षा आयोजित कराने का आदेश दिया था, जिसके नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन के लिए बड़ा झटका माना गया है.

NEET PG Exam 2025 Postponed: बढ़ाई जा रही परीक्षा की केंद्र

यह निर्णय सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद लिया गया है. इसमें एनबीईएमएस को पूरी पारदर्शिता और सुरक्षित परीक्षा केंद्रों को सुनिश्चित करते हुए एक ही पाली में परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करने के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गयाय. अदालत की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए काम कर रहा है.

NEET PG Exam City Slip: आने वाली थी एग्जाम सिटी स्लिप

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनिशेन इन मेडिकल साइंस की ओर से नीट पीजी परीक्षा को लेकर 2 जून को एग्जाम सिटी स्लिप जारी (NEET PG Exam City Slip) की जानी थी. हालांकि, देश शाम बोर्ड की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर एग्जाम को स्थगित करने की जानकारी दी गई है.

Also Read: IIT दिल्ली से बीटेक के बाद UPSC मेंस में हुए सफल, अब पहले ही प्रयास में अनुभव ने क्वालिफाई किया BPSC

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Exam information news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version