Rajasthan Jail Prahari Admit Card 2025: राजस्थान जेल प्रहरी एडमिट कार्ड इस तारीख को होगा जारी, इस लिंक से करें डायरेक्ट डाउनलोड

Rajasthan Jail Prahari Admit Card 2025: राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड आज जारी किए जाएंगे. इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा 12 अप्रैल को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. साथ ही एडमिट कार्ड के साथ वैध आईडी प्रूफ लाना अनिवार्य है.

By Govind Jee | April 8, 2025 9:13 AM
an image

Rajasthan Jail Prahari Admit Card 2025 in Hindi: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) आज जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2025 के लिए जो भी अभ्यर्थी एडमिट कार्ड जारी करेगा, बोर्ड ने एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है, ताकि अगर सेंटर दूसरे शहर में है तो वे परीक्षा से पहले खुद को तैयार कर सकें. इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

परीक्षा तिथि एवं समय

राजस्थान जेल प्रहरी लिखित परीक्षा 12 अप्रैल 2025, शनिवार को दो पालियों में आयोजित की जाएगी.  पहली पाली: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक तथा दूसरी पाली: दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक. 

अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा समय से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें, ताकि आवश्यक जांच प्रक्रिया समय पर पूरी की जा सके. 

Rajasthan Jail Prahari Admit Card 2025: परीक्षा पैटर्न

जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा में कुल प्रश्न 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनके कुल अंक 400 होंगे (प्रत्येक प्रश्न 4 अंकों का होगा). यदि कोई अभ्यर्थी किसी प्रश्न का गलत उत्तर देता है, तो प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा. 

यह भी पढ़ें: Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए खुशखबरी! इस राज्य में आई नई भर्तियां, फटाफट करें आवेदन

Rajasthan Jail Prahari Admit Card 2025: एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं. 

दूसरे चरण में ‘एडमिट कार्ड फॉर’ लिंक पर क्लिक करें और संबंधित भर्ती का चयन करें. 

तीसरे चरण में अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें. 

चौथे चरण में दिखाई दे रहे कैप्चा कोड को भरें और ‘गेट एडमिट कार्ड’ पर क्लिक करें. 

आखिरी चरण में आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करके प्रिंट कर लें. 

महत्वपूर्ण निर्देश 

  • एडमिट कार्ड के साथ वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड) अवश्य लाएं.
  • पासपोर्ट साइज फोटो भी साथ लाएं. परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना प्रतिबंधित है. 
  • अधिक जानकारी और अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं. 

पढ़ें: बिहार में बिना लिखित परीक्षा हो रही है सीधी बहाली, योग्य उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Exam information news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version