Rajasthan JET 2025: राजस्थान संयुक्त प्रवेश परीक्षा हॉल टिकट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Rajasthan JET 2025: राजस्थान जेईटी 2025 का एडमिट कार्ड jetskrau2025.com पर जारी कर दिया गया है. परीक्षा 29 जून को होगी. अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि से लॉगिन करके हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.

By Pushpanjali | June 24, 2025 1:16 PM
an image

Rajasthan JET 2025: स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय ने राजस्थान संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JET 2025) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वे jetskrau2025.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड डालकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

परीक्षा की तारीख और समय

राजस्थान जेईटी 2025 की परीक्षा 29 जून 2025 को एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.

  • परीक्षा समय: सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:10 बजे तक
  • रिपोर्टिंग टाइम: सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक
    उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ कोई वैध फोटो आईडी भी साथ ले जानी होगी.

JET परीक्षा क्यों आयोजित होती है?

JET परीक्षा का आयोजन राज्य के विभिन्न कृषि कॉलेजों में बागवानी, वानिकी, मत्स्य पालन, खाद्य पोषण, सामुदायिक विज्ञान, डेयरी टेक्नोलॉजी आदि में स्नातक कोर्स में प्रवेश के लिए किया जाता है. इसका उद्देश्य छात्रों को एक समान अवसर और सिंगल विंडो प्रवेश प्रणाली देना है.

राजस्थान जेईटी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के स्टेप्स

  • आधिकारिक वेबसाइट jetskrau2025.com पर जाएं.
  • अपने यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें.
  • “Rajasthan JET Admit Card 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, उसे डाउनलोड करें.
  • भविष्य के उपयोग के लिए प्रिंटआउट निकाल लें.

JET परीक्षा क्यों आयोजित होती है?

JET परीक्षा का आयोजन राज्य के विभिन्न कृषि कॉलेजों में बागवानी, वानिकी, मत्स्य पालन, खाद्य पोषण, सामुदायिक विज्ञान, डेयरी टेक्नोलॉजी आदि में स्नातक कोर्स में प्रवेश के लिए किया जाता है. इसका उद्देश्य छात्रों को एक समान अवसर और सिंगल विंडो प्रवेश प्रणाली देना है.

Also Read: Success Story: शिक्षक की सोच ने बदली किस्मत, एक विला से बना 110 करोड़ का साम्राज्य

Also Read: Success Story: गोद में बच्चा, हाथ में किताब, मां ने यूं रचा UPSC में इतिहास

Also Read: Rajasthan PTET 2025: राजस्थान पीटीईटी फॉर्म में सुधार का मौका, जानें किन जानकारियों को किया जा सकता है एडिट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Exam information news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version