RPSC RO-EO Exam 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने ग्रेड – 4 2023 की पुनः परीक्षा 23 मार्च 2025 को आयोजित कराने के लिए सूचना जारी की है. पहले यह परीक्षा 14 मई 2023 में आयोजित की गई थी.इस परीक्षा में नकल और पेपर लीक की शिकायतें सामने आई थीं. जिसके बाद आयोग की जांच और सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा को रद्द कर दिया गया. परीक्षा को पुनः आयोजित कराने के साथ ही RPSC आयोग ने अभ्यर्थियों को आवेदन में संशोधन का अवसर भी दिया है. यह प्रक्रिया 21 जनवरी से 30 जनवरी 2025 तक चलेगी. अभ्यर्थी अपने नाम, फोटो, जन्म तिथि और अन्य विवरणों में सुधार आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं. इसके लिए ₹500 संशोधन शुल्क निर्धारित किया गया है, जो ई-मित्र या ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से अभ्यार्थी जमा कर सकते हैं. इससे पहले आयोग की ओर से जारी 10 जनवरी 2025 की प्रेस विज्ञप्ति में अभ्यार्थियों को निःशुल्क संशोधन का अवसर भी दिया गया था, जिन्होंने निःशुल्क संशोधन नहीं किए थे, 21 से 30 जनवरी के दौरान संशोधन शुल्क के साथ कर सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें