RRB ALP CBAT Exam Date 2025 Out: आरआरबी एएलपी एग्जाम जुलाई में इस दिन, Admit Card पर है ये अपडेट

RRB ALP CBAT Exam Date 2025 Out: रेलवे भर्ती बोर्ड ने RRB ALP CBAT Exam Date 2025 की घोषणा कर दी है. यह अंतिम चरण की परीक्षा 15 जुलाई 2025 को होगी. जो उम्मीदवार CBT 2 पास कर चुके हैं, वही इस साइको टेस्ट में शामिल हो पाएंगे. एडमिट कार्ड 11 जुलाई से डाउनलोड किया जा सकेगा और सिटी स्लिप 5 जुलाई को जारी होगी. पूरी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है.

By Shubham | June 27, 2025 3:37 PM
an image

RRB ALP CBAT Exam Date 2025 Out: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती 2024 के अंतिम चरण CBAT (Computer Based Aptitude Test) की परीक्षा तिथि जारी कर दी है. यह परीक्षा 15 जुलाई 2025 को पूरे देश में एक ही दिन आयोजित की जाएगी. यह जानकारी बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर नोटिस जारी कर दी है.

ALP भर्ती के लिए फाइनल स्टेप

RRB ALP भर्ती अभियान के तहत कुल 18,799 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जा रहा है. जिन उम्मीदवारों ने CBT 2 परीक्षा पास कर ली है, वे अब इस अंतिम चरण CBAT/साइको टेस्ट में शामिल हो सकेंगे. इस परीक्षा के बाद ही चयन सूची (Final Merit List) जारी की जाएगी.

RRB ALP CBAT Exam Date 2025 Out

रेलवे बोर्ड ने साफ कर दिया है कि ALP साइको टेस्ट केवल एक दिन में लिया जाएगा – यानी 15 जुलाई 2025 को. यह टेस्ट चयन प्रक्रिया का सबसे अहम और अंतिम हिस्सा है, इसलिए अभ्यर्थियों को इसकी अच्छी तैयारी करनी चाहिए.

RRB ALP CBAT एडमिट कार्ड और सिटी स्लिप 2025

उम्मीदवारों को उनके एडमिट कार्ड 11 जुलाई 2025 को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करने होंगे. इसके लिए अभ्यर्थी को अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड लगाना होगा. परीक्षा शहर की जानकारी (City Intimation Slip) 10 दिन पहले, यानी 5 जुलाई 2025 को जारी कर दी जाएगी.

RRB ALP CBAT Exam Date 2025 Out: हाइलाइट्स

विवरणजानकारी
परीक्षा का नामRRB ALP CBAT / साइको टेस्ट
परीक्षा तिथि15 जुलाई 2025
एडमिट कार्ड जारी11 जुलाई 2025
सिटी स्लिप जारी5 जुलाई 2025
कुल पद18,799
पात्रताCBT 2 पास उम्मीदवार

यह भी पढ़ें- Rajasthan BSTC DElEd 2025: राजस्थान में डीएलएड एडमिशन के लिए रिपोर्टिंग प्रोसेस आज से, करना होगा ये काम

यह भी पढ़ें- School of Kings: 10000000 से भी ज्यादा फीस! दुनिया का सबसे महंगा स्कूल, मौसम के हिसाब से बदलता है डिजाइन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Exam information news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version