आवेदन तिथि (SSC Stenographer Grade C & D Exam 2025)
- आवेदन की अंतिम तिथि: 27 जून 2025
- फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 27 जून 2025
- आवेदन शुल्क: 100
- छूट: महिला, SC, ST, PwBD और पूर्व सैनिकों को फीस से छूट.
आवेदन सुधार विंडो (Correction Window)
SSC Stenographer Grade C & D Exam 2025 के फाॅर्म में जो उम्मीदवार अपने कोई गलती सुधारना चाहते हैं तो उनके लिए SSC ने 1 जुलाई से 2 जुलाई 2025 तक सुधार की सुविधा दी है. भुगतान UPI, नेट बैंकिंग या कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है.
- पहली बार सुधार करने पर शुल्क: 200
- दूसरी बार सुधार करने पर शुल्क: 500.
SSC Stenographer Grade C & D Exam 2025
- परीक्षा तिथि: 6 अगस्त से 11 अगस्त 2025
- परीक्षा मोड: कंप्यूटर आधारित
- विषय: जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश लैंग्वेज
- समय: 2 घंटे
- प्रश्न: ऑब्जेक्टिव मल्टीपल चॉइस
- भाषा: हिंदी और इंग्लिश.
ऐसे करें आवेदन
SSC Stenographer Grade C & D Exam 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है-
- आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
- “Apply” सेक्शन में SSC Stenographer Grade C & D लिंक पर क्लिक करें.
- अगर रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो पहले रजिस्टर करें.
- लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरें, डॉक्युमेंट्स अपलोड करें और फीस भरें.
- फॉर्म सबमिट करें और कन्फर्मेशन पेज का प्रिंट लें.
यह भी पढ़ें- UPSC CDS II 2025: यूपीएससी सीडीएस का एग्जाम शेड्यूल जारी, सितंबर में इस दिन परीक्षा
यह भी पढ़ें- Rajasthan BSTC Pre DElEd 2025: राजस्थान प्री डीएलएड सीट अलॉटमेंट लिस्ट यहां देखें, आगे का प्रोसेस ऐसा