SSC Stenographer Grade C & D Exam 2025: एसएससी स्टेनोग्राफर के आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक, फटाफट करें अप्लाई

SSC Stenographer Grade C & D परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख कल यानी 27 जून है. उम्मीदवार ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. यह भर्ती कुल 261 पदों के लिए हो रही है. आवेदन में गलती हुई है तो 1 से 2 जुलाई के बीच करेक्शन का मौका मिलेगा. यहां SSC Stenographer Grade C & D Exam 2025 के बारे में देखें.

By Shubham | June 26, 2025 9:28 AM
an image

SSC Stenographer Grade C & D Exam 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है. जो उम्मीदवार अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनके पास 27 जून 2025 तक का आखिरी मौका है. यह भर्ती प्रक्रिया 261 पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है.

आवेदन तिथि (SSC Stenographer Grade C & D Exam 2025)

  • आवेदन की अंतिम तिथि: 27 जून 2025
  • फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 27 जून 2025
  • आवेदन शुल्क: 100
  • छूट: महिला, SC, ST, PwBD और पूर्व सैनिकों को फीस से छूट.

आवेदन सुधार विंडो (Correction Window)

SSC Stenographer Grade C & D Exam 2025 के फाॅर्म में जो उम्मीदवार अपने कोई गलती सुधारना चाहते हैं तो उनके लिए SSC ने 1 जुलाई से 2 जुलाई 2025 तक सुधार की सुविधा दी है. भुगतान UPI, नेट बैंकिंग या कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है.

  • पहली बार सुधार करने पर शुल्क: 200
  • दूसरी बार सुधार करने पर शुल्क: 500.

SSC Stenographer Grade C & D Exam 2025

  • परीक्षा तिथि: 6 अगस्त से 11 अगस्त 2025
  • परीक्षा मोड: कंप्यूटर आधारित
  • विषय: जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश लैंग्वेज
  • समय: 2 घंटे
  • प्रश्न: ऑब्जेक्टिव मल्टीपल चॉइस
  • भाषा: हिंदी और इंग्लिश.

ऐसे करें आवेदन

SSC Stenographer Grade C & D Exam 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है-

  • आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
  • “Apply” सेक्शन में SSC Stenographer Grade C & D लिंक पर क्लिक करें.
  • अगर रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो पहले रजिस्टर करें.
  • लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरें, डॉक्युमेंट्स अपलोड करें और फीस भरें.
  • फॉर्म सबमिट करें और कन्फर्मेशन पेज का प्रिंट लें.

यह भी पढ़ें- UPSC CDS II 2025: यूपीएससी सीडीएस का एग्जाम शेड्यूल जारी, सितंबर में इस दिन परीक्षा

यह भी पढ़ें- Rajasthan BSTC Pre DElEd 2025: राजस्थान प्री डीएलएड सीट अलॉटमेंट लिस्ट यहां देखें, आगे का प्रोसेस ऐसा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Exam information news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version