UP Board Exam 2026: यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया और शेड्यूल

UP Board Exam 2026: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 2026 की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन शेड्यूल जारी किया है. छात्र upmsp.edu.in पर निर्धारित तिथियों में आवेदन कर सकते हैं. शुल्क विवरण, अंतिम तिथियां और सुधार प्रक्रिया भी घोषित की गई है.

By Pushpanjali | July 17, 2025 9:04 AM
an image

UP Board Exam 2026: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने हाई स्कूल (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) परीक्षा 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथियां जारी कर दी हैं. सभी स्कूलों को छात्रों का विवरण और परीक्षा शुल्क बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड करना होगा.

आवेदन की मुख्य तिथियां

  • कक्षा 10 में नामांकन और शुल्क रसीद की अंतिम तिथि: 5 अगस्त 2025
  • परीक्षा शुल्क कोषागार में जमा करने की अंतिम तिथि: 10 अगस्त 2025
  • शुल्क और विवरण ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि: 16 अगस्त 2025
  • विलंब शुल्क (₹100) के साथ शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 16 अगस्त 2025
  • विलंब शुल्क सहित ऑनलाइन अपलोड की अंतिम तिथि: 20 अगस्त 2025
  • छात्र विवरण सत्यापन की तिथि: 21 से 31 अगस्त 2025
  • छात्र विवरण में संशोधन की तिथि: 1 से 10 सितंबर 2025
  • फोटोयुक्त सूची और निधि पत्र जमा करने की अंतिम तिथि (DIOS): 30 सितंबर 2025

परीक्षा शुल्क का पूरा विवरण

श्रेणीछात्र का प्रकारकुल शुल्क
हाई स्कूल (संस्थागत)सरकारी/मान्यता प्राप्त500.75 रुपए
हाई स्कूल (निजी)स्वयं प्रायोजित706.5 रुपए
इंटरमीडिएट (संस्थागत)सरकारी/मान्यता प्राप्त600.75 रुपए
इंटरमीडिएट (निजी)स्वयं प्रायोजित806.5 रुपए
अतिरिक्त विषय (10वीं/12वीं)निजी206.5 रुपए प्रति विषय

जरूरी निर्देश

  • स्कूलों को सभी जानकारी समय पर अपलोड करनी होगी.
  • किसी भी प्रकार की लापरवाही से छात्रों को नुकसान हो सकता है.
  • आवेदन और शुल्क प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी.यूपी बोर्ड आवेदन 2026, यूपी बोर्ड परीक्षा शेड्यूल, यूपी बोर्ड 10वीं आवेदन तिथि, यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2026, UPMSP ऑनलाइन फॉर्म, यूपी बोर्ड परीक्षा शुल्क 2026, हाई स्कूल बोर्ड फॉर्म 2026, इंटरमीडिएट आवेदन प्रक्रिया, यूपी बोर्ड लेट फीस, upmsp.edu.in पर आवेदन

Also Read: Best MBBS College: ये हैं देश के टॉप 20 MBBS कॉलेज, एडमिशन के लिए होती है धक्का-मुक्की

Also Read: Best MBBS College: कम फीस, बेहतरीन प्लेसमेंट! MBBS के लिए बेस्ट माना जा रहा झारखंड का ये सरकारी कॉलेज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Exam information news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version