UP Police Bharti: यूपी पुलिस भर्ती को लेकर बड़ा फैसला, जानें क्या नियम बदले गए
UP Police Bharti: यूपी पुलिस भर्ती फिजिकल टेस्ट के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है जिसकी जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी गई है.
By Pushpanjali | February 6, 2025 3:52 PM
UP Police Bharti: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने 6 फरवरी को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षण (UP Police Race Exam) के दौरान अभ्यर्थी कलाई घड़ी नहीं पहन सकेंगे. हालांकि, अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पीईटी स्थल पर डिजिटल घड़ी उपलब्ध कराई जाएगी. बोर्ड ने यह भी बताया कि आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर भर्ती-2023 के लिए कुछ अभ्यर्थियों ने कलाई घड़ी पहनने की मांग की थी. इस पर विचार करते हुए, यह निर्णय लिया गया कि पीईटी के दौरान कलाई घड़ी का उपयोग नहीं किया जाएगा, लेकिन समय देखने के लिए डिजिटल घड़ी की व्यवस्था की जाएगी.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एंव प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत अर्ह अभ्यर्थियों के लिए आयोजित किए जाने वाले शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET ) के दौरान कलाई घड़ी के इस्तेमाल का अनुरोध कतिपय अभ्यर्थियों द्वारा किया गया था। बोर्ड द्वारा…
UP Policeफिजिकल टेस्ट केवल उन उम्मीदवारों के लिए होगा जिन्होंने पीएसटी और डीवी में सफलता प्राप्त की है, और यह 10 फरवरी से शुरू होगा. पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किमी दौड़ पूरी करनी होगी, जबकि महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किमी दौड़ पूरी करना अनिवार्य होगा.
60 हजार से ज्यादा पदों पर होगा नियुक्ति
यूपी पुलिस की इस भर्ती के तहत 60,244 सिपाही भर्ती में सफल उम्मीदवारों को 9 महीने की सामूहिक ट्रेनिंग दी जाएगी. डीजीपी प्रशांत कुमार ने मंगलवार को समीक्षा बैठक में बताया कि यह प्रदेश की सबसे बड़ी सीधी भर्ती है. अंतिम चरण की परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का कैरेक्टर वेरिफिकेशन उनके गृह जिलों में किया जाएगा. इसके बाद सभी 75 जिलों में एक महीने की प्रारंभिक ट्रेनिंग (जेटीसी) होगी, और नौ महीने की फंडामेंटल ट्रेनिंग अन्य केंद्रों पर कराई जाएगी.