UPPSC PCS Mains 2025: यूपीपीएससी मेन्स परीक्षा का जारी हुआ एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड

UPPSC PCS Mains 2025: यूपीपीएससी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. परीक्षा 29 जून से 2 जुलाई तक दो शिफ्टों में आयोजित होगी. उम्मीदवार uppsc.up.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. साथ में वैध पहचान पत्र लाना अनिवार्य है.

By Govind Jee | June 20, 2025 7:00 PM
an image

UPPSC PCS Mains 2025 in Hindi: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस (PCS) मुख्य परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. यह परीक्षा 29 जून से 2 जुलाई 2025 के बीच दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

UPPSC PCS Mains 2025: परीक्षा की मुख्य जानकारी

इस बार UPPSC ने कुल 200 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है.  मुख्य परीक्षा 29 जून से 2 जुलाई 2025 तक आयोजित होगी. परीक्षा दो पालियों में होगी, पहली पाली सुबह 9 बजे से और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी. 

एडमिट कार्ड में क्या-क्या जांचें

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें दिए गए विवरणों को अच्छी तरह से जांचना जरूरी है. इनमें शामिल हैं:

  • रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर
  • नाम, पिता का नाम और श्रेणी
  • परीक्षा केंद्र का नाम और पता
  • अभ्यर्थी की फोटो और हस्ताक्षर
  • यूपी अधिवास की स्थिति

परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

एडमिट कार्ड डाउनलोड करना बेहद आसान है.  इसके लिए अभ्यर्थी नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

1. सबसे पहले आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं. 

2. होमपेज पर दिए गए “UPPSC Mains 2025 Admit Card” लिंक पर क्लिक करें. 

3. अब रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड भरें. 

4. ‘Submit’ बटन पर क्लिक करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा. 

5. सभी जानकारियों को ध्यान से जांचें और प्रिंट आउट निकाल लें.

अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर कम से कम एक घंटा पहले पहुंचने की सलाह दी गई है. उन्हें एडमिट कार्ड के साथ वैध फोटो पहचान पत्र (ID Proof) भी लाना अनिवार्य है. 

इसके अलावा, मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, कैलकुलेटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लाना पूरी तरह प्रतिबंधित है. इन नियमों का पालन न करने पर परीक्षा में बैठने से वंचित किया जा सकता है. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Exam information news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version