UPPSC PCS Mains Exam Dates OUT: यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2024 की तारीख घोषित, इस दिन से शुरू होगी परीक्षा

UPPSC PCS Mains Exam Dates OUT: UPPSC PCS Mains Exam 2024 की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. रीक्षा 29 जून से 2 जुलाई 2025 तक दो शिफ्टों में होगी. एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं. परीक्षा प्रयागराज और लखनऊ में आयोजित की जाएगी. सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के बाद 947 पदों पर नियुक्त किया जाएगा.

By Govind Jee | June 26, 2025 1:40 PM
an image

UPPSC PCS Mains Exam Dates OUT in Hindi: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) मुख्य परीक्षा 2024 की तिथियों की घोषणा कर दी है. यह परीक्षा चार दिनों तक चलेगी 29 जून, 30 जून, 1 जुलाई और 2 जुलाई 2025 को. परीक्षा प्रतिदिन दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. 

परीक्षा केंद्र की जानकारी

मुख्य परीक्षा केवल दो शहरों प्रयागराज और लखनऊ में आयोजित की जाएगी. प्रयागराज में 6102 अभ्यर्थियों के लिए 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. लखनऊ में भी बड़ी संख्या में उम्मीदवार परीक्षा देंगे. 

PCS मुख्य परीक्षा में कुल सात अनिवार्य पेपर होते हैं. इसमें एक सामान्य हिंदी, एक निबंध, चार सामान्य अध्ययन के पेपर और दो उत्तर प्रदेश विशेष पेपर शामिल हैं. सामान्य अध्ययन के हर पेपर में 200 अंक होते हैं, जबकि सामान्य हिंदी और निबंध पेपर में 150-150 अंक निर्धारित हैं. 

Best BTech College: ये हैं बिहार के टॉप सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज, जानें प्लेसमेंट और एडमिशन प्रोसेस

इतने हुए थे प्रारंभिक परीक्षा में शामिल

PCS प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए कुल 5,76,154 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 2,41,359 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए. आयोग ने 28 फरवरी 2025 को परिणाम जारी किया, जिसमें 15,066 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए. 

UPPSC PCS Mains Exam Dates OUT in Hindi: इंटरव्यू के बाद होगी फाइनल नियुक्ति

मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू (व्यक्तित्व परीक्षण) देना होगा, जो 100 अंकों का होगा. इसमें उम्मीदवारों की संचार क्षमता, सामान्य ज्ञान और व्यक्तित्व की परख की जाएगी.  इस परीक्षा प्रक्रिया के अंत में 947 पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें एसडीएम (SDM), डीएसपी (DSP) और उप-पंजीयक परिवहन जैसे महत्वपूर्ण पद शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें: Success Story: IIT, IIM नहीं बिहार के इस कॉलेज से शांभवी को मिली Google में जॉब, पैकेज लाखों में

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

1. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड निम्नलिखित स्टेप्स के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं:

2. सबसे पहले आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं. 

3. ‘News Updates’ सेक्शन में जाएं और PCS Mains Exam Admit Card लिंक पर क्लिक करें. 

4. मांगी गई जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें. 

5. स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Exam information news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version