UPSC CSE Mains 2025: मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी, 22 से 31 अगस्त तक दो शिफ्टों में होंगे पेपर

UPSC CSE Mains 2025 परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. मुख्य परीक्षा 22 से 31 अगस्त तक दो शिफ्टों में आयोजित होगी. जानिए पूरा शेड्यूल, परीक्षा पैटर्न और इस बार कितने उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया है, इस रिपोर्ट में.

By Pushpanjali | July 15, 2025 12:09 PM
an image

UPSC CSE Mains 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मुख्य परीक्षा (CSE Mains) 2025 का आधिकारिक टाइम टेबल जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स परीक्षा में सफलता प्राप्त की है, वे अब 22 अगस्त से शुरू होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. यह परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी और इसका पूरा शेड्यूल आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है.

UPSC CSE Mains 2025 का डेट-वाइज टाइम टेबल

तारीखसुबह की शिफ्टदोपहर की शिफ्ट
22 अगस्तपेपर I – निबंधकोई परीक्षा नहीं
23 अगस्तपेपर II – सामान्य अध्ययन Iपेपर III – सामान्य अध्ययन II
24 अगस्तपेपर IV – सामान्य अध्ययन IIIपेपर V – सामान्य अध्ययन IV
30 अगस्तपेपर A – भारतीय भाषापेपर B – अंग्रेज़ी
31 अगस्तपेपर VI – वैकल्पिक विषय पेपर 1पेपर VII – वैकल्पिक विषय पेपर 2

ख्य परीक्षा का पैटर्न

UPSC CSE Mains में कुल 9 पेपर होते हैं। इनमें से दो पेपर क्वालिफाइंग होते हैं, जबकि बाकी पेपर मेरिट के लिए माने जाते हैं. यह परीक्षा उत्तर लेखन, विश्लेषण क्षमता और विषय की गहराई से समझ को जांचने के लिए होती है.

इस बार कितने उम्मीदवार?

प्रीलिम्स परीक्षा 2025 में 10 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने भाग लिया था. इनमें से 14161 उम्मीदवारों ने सफलता पाई है और अब वे मेंस परीक्षा में शामिल होंगे.

कितने पदों पर भर्ती?

UPSC CSE 2025 के जरिए कुल 979 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें प्रमुख सेवाएं हैं:

  • IAS: 180 पद
  • IPS: 150 पद
  • IFS: 55 पद
  • अन्य केंद्रीय सेवाएं: शेष पद
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Exam information news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version