Facebook CEO Salary: मार्क जुकरबर्ग सीईओ पद पर हर महीने कितना कमाते हैं, जानकर छोड़ देंगे FB चलाना!

Facebook CEO Salary: फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग की सैलरी जानकर आप हैरान रह जाएंगे. वह हर महीने सिर्फ 1 डॉलर की सैलरी लेते हैं लेकिन उनकी कमाई शेयर और इनवेस्टमेंट से अरबों में होती है. जानिए कैसे जुकरबर्ग कम सैलरी लेकर भी दुनिया के सबसे अमीर लोगों में गिने जाते हैं.

By Shubham | April 16, 2025 3:04 PM
an image

Facebook CEO Salary in Hindi: सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक आज दुनिया के बड़े प्लेटफाॅर्म में से एक है. आज के समय में फेसबुक जैसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को संभालना आसान काम नहीं है. हालांकि, फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) अपनी टीम के साथ इसे अच्छे से मैनेज कर रहे हैं. मार्क जुकरबर्ग ने 2004 में फेसबुक की शुरुआत की थी और उन्होंने ने 2012 में फेसबुक को सार्वजनिक किया था. आइए जानते हैं कि फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग हर महीने कितना कमाते हैं (Facebook CEO Salary) और उनके बारे में.

फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग हर महीने कितना कमाते हैं? (Facebook CEO Salary)

रिपोर्ट्स और रिसर्च के मुताबिक, फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) आज फेसबुक के सबसे कम सैलरी पाने वाले कर्मचारी हैं. वह हर साल सिर्फ 1 डॉलर (तकरीब 80-85 रुपये) वेतन लेते हैं. 2018 में कंपनी ने एक रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें बताया गया कि कोई भी अधिकारी अपने सैलरी पैकेज को तय करने में शामिल नहीं होता लेकिन जुकरबर्ग खुद आगे आए और कंपनी से कहा कि उनका वेतन सिर्फ 1 डॉलर रखा जाए. ये कोई नई बात नहीं है. 2013 में ही जुकरबर्ग ने अपनी उस समय की सालाना $500,000 (लगभग 4 करोड़ रुपये) की सैलरी छोड़ दी थी। तब से लेकर अब तक वो सिर्फ 1 डॉलर सालाना वेतन लेते आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- NSG Commando Salary: ​कैसे बनते हैं NSG कमांडो? सैलरी और सुविधाएं जानकर रह जाएंगे दंग!

मार्क जुकरबर्ग की शिक्षा (Mark Zuckerberg Education in Hindi)

मार्क जुकरबर्ग का जन्म 14 मई 1984 को व्हाइट प्लेन्स, न्यूयॉर्क में हुआ था. वह मेटा प्लेटफाॅर्म के फाउंडर, अध्यक्ष और सीईओ हैं जिसे फेसबुक के नाम से जाना जाता था. जुकरबर्ग ने फिलिप्स एक्सेटर एकेडमी में ट्रांसफर होने से पहले अर्ड्सले हाई स्कूल में पढ़ाई की, जहां उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और फेंसिंग टीम के कप्तान के रूप में काम किया. उन्होंने 2002 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया और मनोविज्ञान और कंप्यूटर विज्ञान की स्टडी की. सेकेड ईयर में उन्होंने “दफेसबुक” लॉन्च किया, जो शुरू में हार्वर्ड के छात्रों तक सीमित एक सोशल नेटवर्किंग साइट थी. 

यह भी पढ़ें- SPG Commando Salary: जिन कमांडो से घिरे रहते हैं PM मोदी…उन्हें मिलती है इतनी सैलरी और अन्य सुविधाएं

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version