Administration System: अमेरिका
अमेरिका में भारत जैसे IAS नहीं होते. यहां अधिकतर बड़े सरकारी अधिकारी राजनीतिक नियुक्ति के तहत आते हैं. अमेरिका का प्रशासनिक सिस्टम फेडरल सिस्टम पर आधारित है, जहां हर राज्य के पास खुद का गवर्नर और प्रशासनिक अमला होता है. यहां कुछ लेवल पर Federal Bureaucrats होते हैं, लेकिन उनका चयन competitive exams के बजाय merit और political recommendation से होता है. पुलिस की जिम्मेदारी Sheriff Departments और FBI जैसे संगठनों के पास होती है.
यह भी पढ़ें- IBPS SO Recruitment 2025: बैंक में Sarkari Naukri का मौका, IT, Law, HR, Marketing वाले करें आवेदन
Administration System: पाकिस्तान
पाकिस्तान का सिस्टम भारत से काफी मिलता-जुलता है. वहां भी एक Central Superior Services (CSS) नाम की परीक्षा होती है, जिसके के माध्यम से अफसर चुने जाते हैं जिन्हें Pakistan Administrative Service (PAS) कहा जाता है. इसी तरह पुलिस सेवा में Police Service of Pakistan (PSP) आती है.
Administration System: चीन
चीन का Administration System पूरी तरह कम्युनिस्ट पार्टी के अंतर्गत होता है. यहां कोई स्वतंत्र सिविल सेवा नहीं होती जैसी भारत में है. हालांकि, लोक सेवकों का चयन एक कठिन परीक्षा प्रणाली से होता है जिसे National Civil Service Exam कहा जाता है. लेकिन अधिकारी कितने भी योग्य हों, उनकी नियुक्ति पार्टी की अनुमति पर ही निर्भर करती है.
यह भी पढ़ें- Bihar BTech Admission 2025: BCECEB सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज, 13000 से अधिक सीटों पर JEE Main स्कोर से एडमिशन
Administration System: रूस
रूस में भी सिविल सर्विस होती है लेकिन वहां राष्ट्रपति और केंद्र सरकार का सीधा नियंत्रण होता है. रूस के अधिकारी भी परीक्षाओं के माध्यम से चुने जाते हैं लेकिन वहां राजनीतिक हस्तक्षेप काफी ज्यादा होता है. पुलिस प्रशासन Interior Ministry के अंतर्गत आता है और कई बार इसे सीधे राष्ट्रपति के आदेशों पर काम करना होता है.
नोट- भारत सहित Administration System की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वह संबंधित देश के ब्यूरोक्रेसी की वेबसाइट विजिट करें.