यह भी पढ़ें- Dr Ambedkar Education Qualification: शिक्षा शेरनी का दूध है…जो पिएगा वो दहाड़ेगा बोलने वाले ‘बाबा साहेब’ आंबेडकर के पास थीं इतनी डिग्रियां
डॉ. अंबेडकर के शिक्षा पर विचार (Ambedkar Jayanti 2025 in Hindi)
डॉ. भीमराव अंबेडकर का जीवन इस बात की मिसाल है कि शिक्षा कैसे किसी व्यक्ति और समाज की दिशा बदल सकती है. उन्होंने हमेशा माना कि शिक्षा ही वह हथियार है जिससे समाज में बराबरी लाई जा सकती है. अंबेडकर का मानना था कि शिक्षा सिर्फ ज्ञान पाने का साधन नहीं बल्कि समाज को बदलने का जरिया है। वे अमेरिकी विचारक जॉन डेवी से प्रभावित थे, जिन्होंने कहा था कि लोकतंत्र तभी आगे बढ़ेगा जब आम लोग समझदारी से सोचने लगेंगे. इसी सोच को अपनाते हुए अंबेडकर ने शिक्षा को जीवन की जरूरी चीजों, जैसे- खाना, कपड़ा और मकान के बराबर बताया. उनके अनुसार, शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ पढ़ना-लिखना नहीं, बल्कि सोचने, समझने और बदलाव लाने की ताकत देना है. अंबेडकर की शिक्षा की सोच बुद्ध के ‘धम्म’ और डेवी के व्यावहारिक विचारों का मेल थी. उन्होंने शिक्षा को सामाजिक तरक्की और आधुनिक सोच की कुंजी बताया.
यह भी पढ़ें- Essay on Dr Ambedkar in Hindi 2025: भारतीय संविधान के ‘जनक’ डाॅ. आंबेडकर पर निबंध ऐसे लिखें तो सभी करेंगे तारीफ!
शिक्षा पर सबका अधिकार– डॉ. अंबेडकर (Ambedkar Jayanti in Hindi)
डॉ. भीमराव अंबेडकर का मानना था कि शिक्षा हर किसी को मिलनी चाहिए, चाहे वह किसी भी जाति या समाज से आता हो. उनके अनुसार, “शिक्षा एक ऐसा हथियार है, जिसे सबके पास होना चाहिए. अंबेडकर ने ब्रिटिश शासन की शिक्षा नीति की आलोचना की. उन्होंने पाया कि उस दौर में पढ़ाई-लिखाई सिर्फ ऊंची जातियों तक सीमित थी. अंग्रेजों को डर था कि अगर गरीब और निचली जातियों को शिक्षा मिल गई तो वे अपने हक के लिए आवाज उठाने लगेंगे. डॉ. अंबेडकर चाहते थे कि समाज का हर तबका, खासकर वंचित वर्ग, पढ़-लिखकर आगे बढ़े और बराबरी की जिंदगी जी सके.
यह भी पढ़ें- BR Ambedkar Motivational Quotes for Students: डॉ. आंबेडकर के ये कोट्स बदल देंगे आपकी जिंदगी, छात्रों के लिए सफलता का मंत्र!