Bihar GK for BPSC in Hindi 2025: बीपीएससी में कैसे प्रश्न पूछे जाते हैं? Exam क्लियर करने के लिए देखें यहां
Bihar GK for BPSC in Hindi 2025: BPSC परीक्षा में बिहार से जुड़े सामान्य ज्ञान (GK) के सवाल अक्सर पूछे जाते हैं. उम्मीदवारों को राज्य के इतिहास, भूगोल, संस्कृति और करंट अफेयर्स की गहरी जानकारी होना जरूरी है. अगर आप BPSC क्लियर करना चाहते हैं तो यहां दिए गए टॉप सवाल जरूर देखें और अपनी तैयारी मजबूत करें.
By Shubham | July 29, 2025 9:02 PM
Bihar GK for BPSC in Hindi 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षाएं बिहार राज्य की प्रतिष्ठित सरकारी नौकरियों के लिए होती हैं. इन परीक्षाओं में बिहार से जुड़ा सामान्य ज्ञान (Bihar GK) एक अहम हिस्सा होता है. चाहे वो प्रीलिम्स हो या मेन्स, हर स्टेज में बिहार से जुड़े ऐतिहासिक, भौगोलिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक प्रश्न पूछे जाते हैं. अगर आप 2025 में BPSC की तैयारी कर रहे हैं तो आपको बिहार GK की अच्छी तैयारी जरूरी है. यहां आपके लिए Bihar GK for BPSC in Hindi 2025 के बारे में बताया जा रहा है जो आपकी तैयारी को मजबूती देंगे.
Bihar GK for BPSC in Hindi 2025: बीपीएससी में कैसे पूछे जाते हैं प्रश्न?
रिपोर्ट्स और रिसर्च के अनुसार, BPSC में प्रश्न का स्तर 10वीं-12वीं और ग्रेजुएट लेवल के सामान्य अध्ययन पर आधारित होता है. यहां टेबल में कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर (Bihar GK for BPSC in Hindi 2025) दिए जा रहे हैं-