CBI और NIA में क्या है अंतर? ‘पावर मशीन’ जानेंगे तो इन नौकरियों के लिए लगा देंगे दौड़

CBI vs NIA: CBI और NIA दोनों भारत की प्रमुख जांच एजेंसियां हैं लेकिन NIA को आतंकवाद से जुड़े मामलों में ज्यादा ताकत मिली है. NIA बिना राज्य सरकार की इजाजत के भी जांच कर सकती है जबकि CBI को अनुमति लेनी होती है. दोनों ही एजेंसियों में नौकरी को सम्मानजनक माना जाता है. आइए जानें यहां विस्तार से.

By Shubham | July 21, 2025 2:57 PM
an image

CBI vs NIA: भारत में 10वीं और 12वीं के बाद कई ऐसी जाॅब्स होती हैं जो आपको एक शानदार करियर दे सकती हैं. हालांकि आपने शायद ही कभी सोचा हो कि जब भी गंभीर अपराध, आतंकवाद या हाई-प्रोफाइल केस की बात आती है तो दो एजेंसियों का नाम CBI (Central Bureau of Investigation) और NIA (National Investigation Agency) का नाम सबसे पहले आता है. अगर आप इन दोनों एजेंसियों के बारे में जानेंगे तो नौकरियों के लिए बेस्ट ऑप्शन खोजना शुरू कर देंगे. इस लेख में आपको CBI vs NIA में अंतर है और यहां नौकरियों के लिए क्या करना होगा आदि के बारे में बताया जा रहा है.

CBI क्या है?

CBI यानी सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन कहा जाता है और यह भारत की सबसे पुरानी जांच एजेंसी है. इसका गठन 1963 में हुआ था और हेडक्वार्टर नई दिल्ली में है. CBI मुख्य रूप से भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी, घोटाले, हत्या जैसे गंभीर अपराधों की जांच करती है. यह एजेंसी प्रधानमंत्री कार्यालय के अधीन होती है. इसका मुख्य काम आर्थिक अपराध, बैंक फ्रॉड, हाई-प्रोफाइल मर्डर केस, भ्रष्टाचार के मामलों को इन्वेस्टिगेट करना है.

NIA क्या है?

NIA यानी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की स्थापना 2009 में मुंबई आतंकी हमले के बाद की गई थी. यह एजेंसी आतंकवाद और देश विरोधी गतिविधियों की जांच करती है. NIA को बिना किसी राज्य की अनुमति के भी जांच का अधिकार होता है. इसका हेडक्वार्टर भी नई दिल्ली में है. इसका मुख्य काम  आतंकवाद, आतंकी फंडिंग, राष्ट्र-विरोधी साजिश आदि के मामले आने पर जांच करना है. 

CBI और NIA में क्या अंतर है? (CBI vs NIA)

CBI vs NIA में अंतर की बात की जाए तो NIA को किसी भी राज्य की इजाजत के बिना जांच शुरू करने की शक्ति है जबकि CBI को राज्य सरकार की सहमति लेनी होती है. NIA सिर्फ गंभीर आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों की जांच करती है. 

कौन सी नौकरी बेहतर है?

दोनों एजेंसियों में जॉब मिलना बहुत कठिन और सम्मानजनक होता है. यहां तक पहुंचने के लिए ये एग्जाम क्लियर करने होते हैं-

  • CBI Officer बनने के लिए UPSC, SSC CGL या पुलिस सेवा से आ सकते हैं
  • NIA Officer बनने के लिए UPSC, SSC CGL, या पुलिस/पैरा-मिलिट्री से चयन होता है.

यह भी पढ़ें- CBSE Important Notice 2025: 12वीं के बाद पढ़ाई के लिए यहां मिलेगी Scholarship, सीबीएसई ने जारी किया नोटिस

यह भी पढ़ें- BTech Placement 2025: Google और Apple में प्लेसमेंट, IIT-NIT नहीं, इस काॅलेज का रुख कर रहे स्टूडेंट्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version