कौन-कौन से हैं टैक्स-फ्री देश?
दुनियाभर में कुछ देश ऐसे हैं जहां व्यक्तिगत आय पर कोई टैक्स नहीं लिया जाता। इनमें शामिल हैं:
- संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
- कुवैत
- क़तर
- सऊदी अरब
- बहरीन
- ब्रुनेई
- बाहामास
- मोनाको
- कयमैन आइलैंड्स
- ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स
- एंगुइला
- ओमान (अभी तक)
इन देशों को अक्सर “टैक्स हेवन” भी कहा जाता है क्योंकि यहां टैक्स नीति या तो बेहद सरल होती है या पूरी तरह से टैक्स-मुक्त.
ओमान में अब बदल रही है टैक्स व्यवस्था
अब तक ओमान भी एक टैक्स-फ्री देश था, लेकिन 2028 से ओमान में व्यक्तिगत इनकम टैक्स लागू किया जा सकता है. सरकार की योजना है कि 42,000 ओमानी रियाल (करीब 93.5 लाख रुपये) सालाना कमाने वालों पर 5% टैक्स लगाया जाए.
यह कदम देश को तेल पर निर्भरता से हटाकर एक मजबूत और स्थायी अर्थव्यवस्था की ओर ले जाने के लिए उठाया जा रहा है. ओमान सरकार पहले ही 5% वैट और कॉरपोरेट टैक्स लागू कर चुकी है.
क्यों पसंद करते हैं लोग ये देश?
कम टैक्स या टैक्स-फ्री नीतियों के कारण ये देश निवेशकों, अमीर लोगों और प्रवासी कामगारों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं. यहां कमाई करने के बाद ज्यादा पैसा बचाया जा सकता है, इसलिए ये देश लोगों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं.
Also Read: बम हो या परमाणु हमला, इन इमारतों का कुछ नहीं बिगाड़ सकता! जानिए दुनिया की सबसे सुरक्षित बिल्डिंग्स
Also Read: दुनिया में सबसे ज्यादा सोना कहां निकलता है? भारत का स्थान जानकर चौंक जाएंगे