भारत ही नहीं, इन देशों में भी लग चुकी है इमरजेंसी, जानिए कहां-कैसी रही स्थिति

50 Years Of Emergency: भारत ही नहीं, दुनिया के कई देशों ने संकट के समय इमरजेंसी लागू की है. पाकिस्तान, नाइजीरिया, फिलीपींस, मालदीव और हंगरी जैसे देशों में राजनीतिक, आतंकी या स्वास्थ्य संकट के चलते आपातकाल लगाया गया है. जानिए कहां और क्यों लगी इमरजेंसी.

By Pushpanjali | June 25, 2025 10:50 PM
an image

50 Years Of Emergency: आज से ठीक 50 साल पहले, 25 जून 1975 को भारत में आपातकाल (इमरजेंसी) लगाया गया था. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व में देश को असाधारण हालात का सामना करना पड़ा था. लोकतंत्र के इतिहास में वह समय आज भी एक काले अध्याय के रूप में याद किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ भारत ही नहीं, दुनिया के कई देशों में भी अलग-अलग वजहों से इमरजेंसी लग चुकी है.

क्या होती है इमरजेंसी?

इमरजेंसी एक विशेष स्थिति होती है जब किसी देश में महामारी, प्राकृतिक आपदा, गृह युद्ध या बाहरी हमला जैसी स्थितियां उत्पन्न हो जाती हैं. इस दौरान सरकार विशेष अधिकारों का प्रयोग करते हुए सामान्य नागरिक स्वतंत्रता पर नियंत्रण लगा सकती है. संविधान के तहत राष्ट्रहित में ये कदम उठाए जाते हैं.

किन-किन देशों में लग चुकी है इमरजेंसी?

पाकिस्तान: पड़ोसी देश पाकिस्तान में अब तक 5 बार इमरजेंसी लागू हो चुकी है. 1958, 1969, 1977, 1998 और 2007 में विभिन्न कारणों से आपातकाल की घोषणा की गई थी. इनमें से कई बार सेना ने सीधे तौर पर शासन संभाला.

नाइजीरिया: यहां आतंकी संगठन बोको हराम की वजह से 2011 और 2013 में इमरजेंसी लगाई गई थी. इन घटनाओं के पीछे देश की आंतरिक सुरक्षा सबसे बड़ा कारण रही.

फिलीपींस: फिलीपींस में भी कई बार मार्शल लॉ और स्टेट ऑफ इमरजेंसी लगाया गया. 1941 से लेकर 2017 तक यहां अलग-अलग परिस्थितियों में इमरजेंसी घोषित की जाती रही.

मालदीव: 2004 की सुनामी और 2018 में राजनीतिक संकट के चलते मालदीव में भी इमरजेंसी लगाई गई थी.

हंगरी: कोरोना महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से हंगरी में इमरजेंसी घोषित की गई. यहां इमरजेंसी 30 दिनों तक वैध रहती है, जिसे आवश्यकता अनुसार बढ़ाया जा सकता है.

Also Read: Success Story: झोपड़ी से शुरू हुआ सफर, पिता फेरी लगाकर पालते थे परिवार… बेटे ने UPSC पास कर रच दिया इतिहास

Also Read: Best MBBS College: बिहार का ये मेडिकल कॉलेज बना छात्रों की पहली पसंद, 2 लाख से कम में करें MBBS, शानदार प्लेसमेंट गारंटी!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version