Gk Facts: यहां है दुनिया का सबसे बड़ा चौराहा, जहां पहुंचे हैं पीएम मोदी – जानें कौन सा है ये शहर

Gk Facts: पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद और टोबैगो की राजधानी है जो इतिहास, संस्कृति और व्यापार का केंद्र है. यह शहर देश का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बंदरगाह और दुनिया भर में प्रसिद्ध कार्निवल का स्थल है. यहां की ब्रिटिश शैली की इमारतें और 200 साल पुराने बॉटेनिकल गार्डन इसे खास बनाते हैं. शहर की 40% आबादी भारतीय मूल की है, जो भारत से गहरा संबंध दर्शाता है. पीएम मोदी की यात्रा के दौरान भारत और त्रिनिदाद के रिश्तों में नई मजबूती आई है.

By Govind Jee | July 4, 2025 7:29 PM
an image

Gk Facts in Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की त्रिनिदाद और टोबैगो यात्रा इन दिनों चर्चा में है. इस बहाने जानना जरूरी है उस देश की राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन के बारे में, जो न सिर्फ एक प्रशासनिक केंद्र है, बल्कि सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और व्यापारिक दृष्टि से भी बेहद खास है. यहां हम आपको बता रहे हैं इस छोटे लेकिन अहम शहर से जुड़ी वो बातें जो सामान्य ज्ञान से लेकर प्रतियोगिता परीक्षा तक में आपके काम आ सकती हैं और इससे जुड़े हुए प्रश्न आप अच्छे से जवाब से सकते हैं.

पोर्ट ऑफ स्पेन कहां है?

पोर्ट ऑफ स्पेन, कैरेबियन देश त्रिनिदाद और टोबैगो की राजधानी है. यह त्रिनिदाद द्वीप के उत्तर-पश्चिमी कोने में स्थित है और करीब 1757 से देश की राजधानी है. समुद्र किनारे बसे इस शहर के चारों ओर हरियाली, इतिहास और आधुनिकता का अनोखा मेल दिखाई देता है.

यह शहर देश का सबसे अहम वाणिज्यिक समुद्री बंदरगाह है. यहीं से तेल, प्राकृतिक गैस और अन्य औद्योगिक वस्तुएं दुनियाभर में निर्यात की जाती हैं. इससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है. शहर से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर पियारको अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है, जो अमेरिका, कनाडा, यूरोप और लैटिन अमेरिका जैसे प्रमुख क्षेत्रों से जुड़ा हुआ है.

Gk Facts in Hindi: प्राकृतिक सौंदर्य और शहर का दिल – क्वींस पार्क सवाना

पोर्ट ऑफ स्पेन के बीचों-बीच बना है क्वींस पार्क सवाना, जो एक विशाल मैदान है. इसे दुनिया के सबसे चौड़े चौराहों में से एक माना जाता है. इसके आस-पास बना बॉटेनिकल गार्डन लगभग 200 साल पुराने और दुर्लभ पेड़-पौधों से भरा हुआ है, जो पर्यटकों और वनस्पति प्रेमियों के लिए किसी खजाने से कम नहीं.

पढ़ें: Success Story: “जा सिमरन, जी ले अपनी जिंदगी” — कबाड़ बेचने वाले की बेटी को Microsoft में 55 लाख का पैकेज

कार्निवल की चमक और स्टील पैन की धुन

पोर्ट ऑफ स्पेन का कार्निवल पूरी दुनिया में मशहूर है. यह रंग-बिरंगे परिधानों, नृत्य, संगीत और उत्सव का अद्भुत संगम है. इस आयोजन में उपयोग होने वाला स्टील पैन संगीत वाद्ययंत्र यहीं का आविष्कार है और यह स्थानीय संस्कृति का प्रतीक बन चुका है. इस शहर में कई ब्रिटिश कालीन इमारतें हैं जो इसकी ऐतिहासिक विरासत को दर्शाती हैं. प्रमुख इमारतों में शामिल हैं:

  • रेड हाउस (संसद भवन),
  • हॉली ट्रिनिटी कैथेड्रल (पुराना गिरजाघर),
  • मैग्निफिसेंट सेवन – सात ऐतिहासिक इमारतों का समूह, जो वास्तुकला का अद्भुत नमूना हैं.

पढ़ें: Success Story: गाजीपुर के अभिनंदन यादव ने 16 बार की असफलता के बाद UPSC CAPF में रच दिया इतिहास

40% आबादी भारतीय मूल की

त्रिनिदाद और टोबैगो की कुल आबादी में करीब 40 प्रतिशत लोग भारतीय मूल के हैं. वे ब्रिटिश शासन काल में मजदूरी के लिए यहां लाए गए थे. आज भारतीय मूल के लोग वहां के राजनीति, साहित्य, शिक्षा, कला और प्रशासन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा के दौरान उन्हें त्रिनिदाद और टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान किया जा रहा है. इसके साथ ही व्यापार, संस्कृति, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा जैसे कई क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग को और मजबूती दी जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version