2025 में नए जीके प्रश्न क्या हैं? 10 मिनट में समझकर बढ़ा सकते हैं Exam Score
GK Important Questions 2025 में कई ऐसे नए सवाल शामिल हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा रहे हैं. यदि आप SSC, UPSC या बैंकिंग की तैयारी कर रहे हैं तो इन प्रश्नों को सिर्फ 10 मिनट में पढ़कर अपना एग्जाम स्कोर बेहतर कर सकते हैं. यहां पढ़ें 2025 के सबसे जरूरी GK सवाल.
By Shubham | July 22, 2025 3:26 PM
GK Important Questions 2025 in Hindi: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए सामान्य ज्ञान (GK) का रोल पहले से भी अधिक हो गया है. चाहे आप SSC, UPSC, रेलवे, बैंकिंग या स्टेट लेवल की परीक्षा की तैयारी कर रहे हों, GK का स्कोर आपके सिलेक्शन महत्वपूर्ण है. यहां दिए गए हैं 2025 के नए और संभावित जीके प्रश्न जो हाल की परीक्षाओं और करंट अफेयर्स को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. इन्हें केवल 10 मिनट में पढ़कर आप अपना स्कोर काफी बढ़ा सकते हैं. देखें GK Important Questions 2025 विस्तार से.
2025 में नए जीके प्रश्न क्या हैं? (GK Important Questions 2025)
रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर नवीनतम सामान्य ज्ञान प्रश्न (GK Important Questions 2025 in Hindi) यहां दिए जा रहे हैं जो आगामी परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं-
प्रश्न (GK Question)
उत्तर (Answer)
G-20 सम्मेलन 2024 की मेजबानी किस देश ने की थी?
ब्राजील
हाल ही में चंद्रयान-3 की सॉफ्ट लैंडिंग कहां हुई थी?
चांद के दक्षिणी ध्रुव पर
‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ किस कंपनी द्वारा निर्मित है?
इंटीग्रल कोच फैक्टरी (ICF), चेन्नई
संसद का 2025 का बजट सत्र किस महीने में शुरू हुआ?
फरवरी
हाल ही में शुरू हुआ ‘PM-SURAJ’ मिशन किससे संबंधित है?
सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण
हाल ही में भारत ने कौन सी पहली हाइड्रोजन ट्रेन लॉन्च की?