भारत का इकलौता जिला जिसकी सीमाएं 5 राज्यों से घिरी हैं, बिहार भी है पड़ोसी प्रदेश

GK Tricky Questions: UPSC, एसएससी और बैंकिंग जैसी प्रतियोगिता परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल (GK Questions) जरूर पूछे जाते हैं. परीक्षाओं में जनरल नॉलेज सेक्शन में अक्सर ट्रिकी सवाल होते हैं. जनरल नॉलेज सेक्शन में भूगोल के सवाल जरूर होते हैं. ऐसे में भारत के इकलौते अनोखे जिले के बारे में जानेंगे जिसकी सीमाएं 5 राज्यों से घिरी हुई हैं.

By Ravi Mallick | July 9, 2025 3:58 PM
an image

GK Tricky Questions: प्रतियोगी परीक्षाओं में General Knowledge (GK) का सेक्शन बेहद महत्वपूर्ण होता है. इन परीक्षाओं में कई बार भूगोल (Geography) से जुड़े ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं. आज हम बात करेंगे भारत के एकमात्र ऐसे अनोखे जिले की, जिसकी सीमाएं पांच अलग-अलग राज्यों से मिलती हैं. इस जानकारी से आप परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों का सटीक जवाब दे सकेंगे.

दक्षिण में छत्तीसगढ़ की मौजूदगी

इस जिले की दक्षिण दिशा में छत्तीसगढ़ राज्य स्थित है. छत्तीसगढ़ का बलरामपुर जिला, जो पहाड़ी इलाकों के लिए प्रसिद्ध है, इस जिले से सटा हुआ है. बलरामपुर और यह जिला एक-दूसरे की सीमाएं काफी लंबे हिस्से तक साझा करते हैं.

GK Tricky Questions: मध्य प्रदेश से भी संबंध

दूसरा राज्य मध्य प्रदेश है. इस जिले की दक्षिण-पश्चिम दिशा में एमपी का सिंगरौली जिला स्थित है. सिंगरौली की सीमा इस जिले से लगी हुई है. यहां की सोन नदी इसी जिले से निकलकर मध्य प्रदेश में प्रवेश करती है, जो इस भूगोल को और भी खास बनाती है.

झारखंड की ओर विस्तार

पूर्व दिशा में झारखंड राज्य है. झारखंड के गढ़वा जिले की सीमाएं इस अनोखे जिले से जुड़ी हुई हैं. हालांकि, यह जिला झारखंड के केवल एक जिले से अपनी सीमा साझा करता है, लेकिन यह सीमा काफी दूर तक फैली हुई है.

बिहार भी पड़ोसी राज्य

इस जिले की उत्तर-पूर्व दिशा में बिहार राज्य स्थित है. बिहार का कैमूर जिला इस दिशा में इसकी सीमा से जुड़ा है. साथ ही कुछ किलोमीटर की दूरी तक बिहार का रोहतास जिला भी इस जिले की सीमा से लगता है. यह सीमावर्ती संबंध इसे पूर्वी भारत के राज्यों से भी जोड़ता है.

ये भी पढ़ें: 6 महीने में सीखें, लाखों में कमाएं, ये सर्टिफिकेट कोर्स बदल देंगे आपका करियर

उत्तर प्रदेश का हिस्सा

यह अनोखा जिला उत्तर प्रदेश राज्य का ही हिस्सा है. इसकी उत्तर दिशा में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और चंदौली जिले स्थित हैं. यह दोनों जिले उत्तर दिशा की ओर से इस जिले को घेरे हुए हैं. चूंकि यह जिला स्वयं यूपी का हिस्सा है, इसलिए इसकी सीमाएं उत्तर प्रदेश से लगना स्वाभाविक है.

जिले का नाम

इस जिले का नाम सोनभद्र है. सोनभद्र उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र में स्थित एक महत्वपूर्ण जिला है. इसे “ऊर्जा की राजधानी” कहा जाता है क्योंकि यहां कई बड़े बिजली संयंत्र स्थापित हैं. यह जिला प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यटन के लिए भी प्रसिद्ध है. यहां पहाड़, झरने और जंगलों की भरमार है जो पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. सोनभद्र का भौगोलिक और आर्थिक महत्व इसे एक विशिष्ट पहचान देता है.

ये भी पढ़ें: टाइपिंग स्किल्स बना सकती हैं अफसर, उंगलियों की रफ्तार से मिलेगी लाखों की नौकरी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version