GST Full Form: जीएसटी का फुल-फाॅर्म क्या है? State और Central के बीच ये अंतर जानकर हो जाएंगे हैरान!

GST यानी Goods and Services Tax भारत की सबसे बड़ी टैक्स सुधार व्यवस्था माना गया है. यह टैक्स 1 जुलाई 2017 से लागू हुआ और इसका मकसद था देशभर में एक जैसा टैक्स सिस्टम लाना. GST के तहत अब एक ही टैक्स पूरे देश में लगता है, जिससे टैक्स की प्रक्रिया का स्वरूप बदला है. आइए जानें GST Full Form और इसके बारे में विस्तार से.

By Shubham | June 25, 2025 1:03 PM
an image

GST Full Form in Hindi: क्या आपने कभी दुकानदार को “GST बिल चाहिए या बिना GST?” कहते सुना है? जीएसटी यानी Goods and Services Tax (वस्तु एवं सेवा कर) आज हर चीज पर असर डालता है – चाहे आप मोबाइल खरीदें या होटल में खाना खाएं. 1 जुलाई 2017 को लागू हुआ यह टैक्स सिस्टम भारत की अब तक की सबसे बड़ी कर सुधार प्रणाली मानी जाती है. इसका मकसद था देश भर में एक समान टैक्स लागू करना और टैक्स प्रक्रिया को आसान बनाना. यहां इसके बारे में आपको विस्तार से बताया जा रहा है जिससे आपकी जीके की तैयारी अच्छी होगी.

GST का फुल फॉर्म क्या है? (GST Full Form in Hindi)

GST का फुल फाॅर्म Goods and Services Tax है. हिंदी में इसे वस्तु एवं सेवा कर कहा जाता है. यह एक indirect tax (अप्रत्यक्ष कर) है जो केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा मिलकर वसूला जाता है.

GST क्यों लागू किया गया? (GST Full Form in Hindi)

GST लागू होने से पहले भारत में अलग-अलग टैक्स लगते थे – जैसे वैट, एक्साइज, सर्विस टैक्स, एंट्री टैक्स आदि. GST ने सभी टैक्स को मिलाकर एक ही टैक्स बना दिया, जिससे टैक्स भरना आसान हुआ और “One Nation, One Tax” का सपना पूरा हुआ.

GST के प्रकार (GST Full Form in Hindi)

  • CGST (Central GST) – केंद्र सरकार को जाता है
  • SGST (State GST) – राज्य सरकार को जाता है
  • IGST (Integrated GST) – जब दो राज्यों के बीच लेनदेन होता है.

हाई सैलरी वाली जाॅब भी (GST Full Form)

GST के आने के बाद Tax Consultant, GST Practitioner, Chartered Accountant (CA), Indirect Tax Analyst जैसी प्रोफेशनल जॉब्स की मांग बढ़ गई है. इस सेक्टर में सालाना सैलरी 5 लाख से 15 लाख तक हो सकती है, अनुभव और स्किल के आधार पर. 

यह भी पढ़ें- Do You Know: भारत का सबसे कम जिलों वाला राज्य गोवा- जानें रोचक तथ्य

यह भी पढ़ें- Sugarcrete School: Waste से Wonder तक…गन्ने के कचरे से बना देश का पहला स्कूल

यह भी पढ़ें- Best BTech College 2025: Google-Apple जैसी कंपनियां दे रहीं प्लेसमेंट, इस काॅलेज में मिला Admission तो लाइफ सेट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version