Parle-G: एक बिस्किट, लाखों यादें
Parle Products Ltd. के ऑफिशियल स्टेटमेंट के मुताबिक, Parle-G की शुरुआत 1939 में हुई थी. इसे आज भी भारत का सबसे भरोसेमंद बिस्किट ब्रांड माना जाता है. 5 रुपये की कीमत में मिलने वाला यह बिस्किट बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर वर्ग के लोगों की पसंद है.
‘G’ का मतलब क्या है Parle-G में?
Parle-G में ‘G’ का मतलब है “Gluco”. जी हां, शुरुआत में इसका नाम था Parle Gluco Biscuit, क्योंकि यह ग्लूकोज से बना बिस्किट था जो एनर्जी देता था. बाद में कंपनी ने नाम को छोटा और यादगार बनाने के लिए इसे Parle-G कर दिया, जिसमें ‘G’ Glucose को रिप्रेजेंट करता है. कुछ लोग इसे ‘Genius’ भी मानते हैं, लेकिन कंपनी के अनुसार ‘G’ का असली मतलब Glucose ही है.
पैकेट पर बच्ची की कहानी (Parle-G)
Parle-G के पैकेट पर जो बच्ची बनी है वह एक आर्टिस्ट द्वारा बनाई गई काल्पनिक बच्ची है, जिसका कोई असली चेहरा नहीं है. इसे 1960 के दशक में डिजाइनर Maganlal Daiya ने बनाया था.
Parle-G की लोकप्रियता (Parle-G)
Parle-G दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला बिस्किट रहा है. 2003 में इसे Guinness Book of World Records में भी शामिल किया गया था.
यह भी पढ़ें- Chenab Bridge: कौन हैं डॉ. माधवी लता? IISc बेंगलुरु की प्रोफेसर ने चिनाब ब्रिज को बनाया ‘अटूट’
यह भी पढ़ें- Russia Ukraine War 2025: आधा भारत नहीं जानता रूस-यूक्रेन के बीच क्यों छिड़ी है जंग? असली वजह कर देगी हैरान!