Smallest Park: आधा भारत नहीं जानता कहां है सबसे छोटा पार्क? जान जाएगा तो टेरेस पर लगा देगा गमलों की लाइन
Smallest Park: दुनिया का सबसे छोटा पार्क जापान के नागाइज़ुमी टाउन में बना है. इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. यह पार्क बताता है कि पर्यावरण की देखभाल बड़ी जगह से नहीं बल्कि छोटे कदमों से भी हो सकती है. इसके लिए बारे में यहां बताया जा रहा है.
By Shubham | June 4, 2025 6:31 PM
Smallest Park in Hindi: जब हम पार्क शब्द सुनते हैं तो मन में हरियाली, झूले, बड़े-बड़े पेड़ और घूमने के लिए खुला मैदान आता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे छोटा पार्क इतना छोटा है कि वह एक गमले जितनी जगह में ही बना हुआ है? यह अनोखा पार्क जापान में है और इसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी है. World’s Smallest Park के बारे में इंटरव्यू में भी पूछा गया है. अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो यहां विस्तार से बताया जा रहा है.
कितना छोटा है यह पार्क? (Smallest Park in Hindi)
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) की ऑफिशियल साइट के मुताबिक, शिबायामा पार्क (Shibayama Park) का आकार केवल 0.24 वर्ग मीटर (sq. meter) है. यह पार्क एक छोटे से पत्थर के प्लेटफॉर्म पर बना हुआ है और इसमें एक छोटा सा पौधा, कुछ सजावटी पत्थर और एक सजावटी बोर्ड लगा है. इसे जापान के शिज़ुओका प्रांत (Shizuoka Prefecture) में स्थित नागाइजुमी टाउन में बनाया गया है.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) ने इस पार्क को 2024 में आधिकारिक रूप से “World’s Smallest Park” के रूप में मान्यता दी. इससे पहले यह रिकॉर्ड अमेरिका के Mill Ends Park (Portland, Oregon) के नाम था और यह 0.29 वर्ग मीटर में फैला हुआ था. लेकिन Shibayama Park ने इससे भी छोटा आकार लेकर यह खिताब अपने नाम कर लिया.
इसका उद्देश्य क्या है? (Worlds Smallest Park)
यह छोटा सा पार्क केवल आकार में ही छोटा नहीं है बल्कि इसका उद्देश्य बहुत बड़ा है. यह पार्क लोगों को “ग्रीन एनवायरनमेंट” और प्राकृतिक संरक्षण की अहमियत बताने के लिए बनाया गया है. स्थानीय प्रशासन का कहना है कि इस छोटे से पार्क के माध्यम से वह लोगों को यह समझाना चाहते हैं कि अगर थोड़ी सी भी जगह हो, तो भी हम प्रकृति के लिए कुछ अच्छा कर सकते हैं.
नोट- सबसे छोटे पार्क (Smallest Park) की जानकारी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) की ऑफिशियल साइट मुताबिक दी गई है. इस पार्क से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप guinnessworldrecords.com विजिट कर सकते हैं.