कहां है धनुषकोडी? (Last Road of India Dhanushkodi)
जब आप घूमने की बात करते हैं तो बहुत लोगों की जुबां पर धनुषकोडी का नाम सुनते होंगे. हालांकि इसकी कहानी काफी अलग है. एक समय यह धार्मिक और व्यापारिक दृष्टि से बेहद समृद्ध था लेकिन 1964 में आए भीषण चक्रवात ने इस शहर को खंडहर बना दिया.
- स्थान: तमिलनाडु राज्य के रामेश्वरम से करीब 20 किलोमीटर दूर
- जुड़ाव: नेशनल हाईवे NH-87 से
- निकटतम शहर: रामेश्वरम
रामायण से जुड़ी मान्यता (Last Road of India Dhanushkodi)
धार्मिक रूप से यह स्थान और भी खास है. मान्यता है कि भगवान राम ने यहीं से लंका जाने के लिए रामसेतु (Adam’s Bridge) का निर्माण शुरू किया था. अब यहां रामेश्वरम से बाइक या कार से यात्रा की जा सकती है. एक सीधी रोड जो समुद्र के अंत तक जाती है, जैसे किसी फिल्म का दृश्य हो.
यह भी पढ़ें- Dangerous Timezone: जब Breakfast और Dinner साथ में! Google को भी कन्फ्यूज करता है भारत से 5 गुना बड़े देश का टाइम जोन
इतनी दूर है श्रीलंका (Last Road of India Dhanushkodi)
धनुषकोडी को अब खंडहर के साथ ही भारत की अंतिम भूमि के रूप में जाना जाता है. हालांकि यहां घूमने वालों की संख्या अधिक दिखती है. धनुषकोडी की इस सड़क से श्रीलंका 30 से 35 किलोमीटर दूर है.
नोट- Last Road of India की जानकारी रिसर्च और रिपोर्ट्स के आधार पर दी गई है. इस स्टोरी में प्रभात खबर की टीम ने खुद से कुछ नहीं जोड़ा है.