Major Ports of India: भारत के प्रमुख बंदरगाह…जो सामान्य ज्ञान के लिए महत्वपूर्ण
Major Ports of India in Hindi: भारत में 13 प्रमुख बंदरगाह हैं. जो समुद्री व्यापार और रणनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण हैं. ये बंदरगाह देश के पूर्वी और पश्चिमी तटों पर फैले हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं. इसलिए यह लेख आपके लिए तैयार किया गया है.
By Shubham | April 14, 2025 8:19 PM
Major Ports of India in Hindi: भारत में तकरीबन 7,516 किलोमीटर लंबी समुद्री तटरेखा है और यह देश में व्यापार के लिए बहुत जरूरी है. यहां 13 बड़े बंदरगाह और 200 से ज्यादा छोटे बंदरगाह हैं जो देश के पूर्वी और पश्चिमी तटों पर फैले हुए हैं. इन प्रमुख बंदरगाहों की देखरेख बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय करता है. ये बंदरगाह देश के तटीय इलाकों में ऐसे स्थानों पर बनाए गए हैं, जहां से व्यापार करना आसान होता है. बंदरागाहों के बारे में लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछा जाता है. इसलिए इस लेख में आप जानेंगे भारत के प्रमुख बंदरगाह (Major Ports of India) के बारे में जो भारत के लिए समुद्री व्यापार से आर्थिक विकास में भी बड़ी भूमिका निभाते हैं.
भारत के 13 प्रमुख बंदरगाह कौन से हैं? (Major Ports of India in Hindi)
भारत के 13 प्रमुख बंदरगाह कौन से हैं? (Major Ports of India in Hindi) के बारे में यहां बताया गया है-
भारत में बंदरगाह क्यों महत्वपूर्ण हैं? (Ports of India in Hindi)
भारत में बंदरगाह इसलिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वे देश और बाहरी दुनिया के बीच एक आवश्यक कड़ी प्रदान करते हैं. वे सामान के आयात और निर्यात के लिए साधन प्रदान करके देश की अर्थव्यवस्था में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. भारत में कई बंदरगाह हैं, लेकिन तीन सबसे बड़े बंदरगाह क्रमशः मुंबई बंदरगाह, चेन्नई बंदरगाह और कोलकाता बंदरगाह हैं.